AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 April 2020

लॉकडाउन के कारण कोटा में फॅंसे विद्यार्थी विशेष बस से खण्डवा पहुंचे

लॉकडाउन के कारण कोटा में फॅंसे विद्यार्थी विशेष बस से खण्डवा पहुंचे
विद्यार्थियों ने प्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद

खण्डवा 23 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से किए गए राष्ट्रव्यापाी लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश के जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा शहर में रह रहे थे, वे वहीं फॅंस गए। राज्य शासन की पहल पर इन सभी विद्यार्थियों को कोटा से अपने अपने जिलों के लिए वाहनों से बुधवार को रवाना किया गया था, जिसमें से खण्डवा जिले के 16 विद्यार्थी विशेष बस से गुरूवार सुबह खण्डवा बस स्टेण्ड पहुंचे, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पर्व तिवारी व उनकी टीम ने किया। डॉ. तिवारी नेे इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को अगले 14 दिन तक अपने घरों में होम क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के मोबाइल में सार्थक एप डाउनलोड कराकर उनकी घर में नियमित उपस्थिति की मॉनिटरिंग की जायेगी। 
         जो विद्यार्थी कोटा से खण्डवा आये उनमें कु. सोम्या पाराशर ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वह कोटा में काफी समय से परेशान थी। ऐसे में प्रदेश सरकार ने जब बच्चों को विशेष बस से उनके घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया तो बहुत खुशी हुई। सोम्या ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार प्रकट किया है। सोम्या ने बताया कि कोटा से पहले विद्यार्थियों को सोयत फिर आगर लाया गया, उनका विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। कोटा से खण्डवा आने में कोई परेशानी नही हुई है। उल्लेखनीय है कि खण्डवा जिले के कुल 16 विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा गए हुए थे। आज खण्डवा आए विद्यार्थियों में श्रुति सिंह, आर्या अष्ठाना, मेहदिश खान, भूमिका पाटीदार,, गौतम विनियानी, पार्थ शुक्ला, आराधना चौहान शामिल है। इसके अलावा कु. राशि अलावा निवासी शिवरिया दोंगलिया मूंदी, पूजा खण्डेलवाल निवासी ब्लॉक कॉलोनी पंधाना, अभिषेक गर्वे निवासी पलसूद माल मूंदी, वासूदेव पटेल, निवासी ग्राम धनोरा तहसील पंधाना, विजय बिड़ला निवासी मोरटक्का, विकास पुनासिया निवासी ग्राम देवला रैयत तहसील पुनासा, कृष्णा पटेल निवासी छैगांवदेवी शामिल है। 

No comments:

Post a Comment