AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 8 April 2020

लॉकडाउन के दौरान ‘‘जूम‘‘ एप के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक

लॉकडाउन के दौरान ‘‘जूम‘‘ एप के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक 
कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने अधिकारियों से मोबाइल फोन के माध्यम से की चर्चा  

खण्डवा 8 अप्रैल, 2020 - खण्डवा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की उद्देश्य से किए गए लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न अ िधकारियों को अलग अलग दायित्व सौंपे गए है। बुधवार को कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठकर जिले के विभिन्न स्थानों पर तैनात अधिकारियों से लेपटॉप के माध्यम से चर्चा की। सभी अधिकारियों ने अपने अपने कार्यालयों में बैठकर मोबाइल फोन के माध्यम से ‘‘जूम‘‘ एप का उपयोग करते हुए इस बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल से चर्चा की। मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से हुई इस बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने नगर निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह को निर्देश दिए कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से किया जाये। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को लॉकडाउन से परेशान लोगों को दोनों समय गरमा गरम भोजन उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि जरूरत अनुसार और अधिक पैकेट तैयार किये जाना हो तो अतिरिक्त संसाधनों के साथ साथ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायें।
     कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सोशल मीडिया शाखा प्रभारी को निर्देश दिए कि लॉकडाउन के दौरान परेशान लोगों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से जो परेशानियां बताई जा रही है, उनकी जानकारी संबंधित अधिकारी तक पहुंचाई जाये तथा उसका निराकरण होने पर संबंधित व्यक्ति को सूचित करते हुए संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किए गए निराकरण की जानकारी पोस्ट भी की जाये। उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीन मेडिकल कॉलेज को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाए गए आईसोलेशन वार्ड में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ साथ क्वारेंटाइन वार्ड तथा अस्पताल के स्टाफ एवं चिकित्सकों के रूकने के लिए भी विभिन्न कक्षों में व्यवस्था की जाये। 
    कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने डिप्टी कलेक्टर श्री अशोक जाधव व श्रीमती हेमलता सोलंकी से मोबाइल एप के माध्यम से चर्चा कर उन्हें निर्देश दिए कि अन्य राज्यों में फॅंसे खण्डवा जिले के नागरिकों के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पंधाना व पुनासा एसडीएम से चर्चा कर उनके क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट के माध्यम से लोगों के आवागमन को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि गेहूं उपार्जन के लिए शासन के निर्देश अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां करें। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री अविनाश दिवाकर को निर्देश दिए कि जिन दानदाताओं द्वारा अब तक खाद्यान्न व अन्य सामग्री दीनदयाल रसोई भवन में उपलब्ध कराई गई है, उसकी जानकारी वहीं सूचना पट पर अंकित कराई जाये। साथ ही भोजन के कितने पैकेट वितरित किए गए उसकी जानकारी दोनो टाइम सूचना पट पर अपडेट की जाये, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। जूम मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र के ग्रामीण में सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के प्रावधानों का पालन करायें तथा शासन के निर्देश अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में लॉकडाउन से परेशान लोगों को तत्कालिक राहत दें। उन्होंने ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में बेघर व बेसहारा लोगों को आवश्यक खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश सभी जनपद के सीईओ व नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।

No comments:

Post a Comment