आदिवासियों को कोरकू में समझाये जा रहे हैं कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके
खण्डवा 3 अप्रैल, 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में नागरिकों को जागरूक करने के लिए हर तरह से प्रयास किये जा रहे है। लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही अधिक से अधिक समय बिताने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा सेनेटाइजर से हाथ स्वच्छ करने, सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने एवं मॉस्क का उपयोग करने के बारे में समझाइश दी जा रही है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि चूंकि खालवा विकासखण्ड के बहुत से गांव में कोरकू आदिवासी स्थानीय बोली में बात को आसानी से समझ लेते हैं, इसलिए खालवा स्थित वन्या रेडियो के स्टूडियों में आदिवासी लोक गायक मोजीबाबा की आवाज में कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूकता गीत रिकार्ड कराया गया है। साथ ही स्थानीय कोरकू बोली में परिचर्चा भी रिकार्ड की गई है। ये गीत व परिचर्चा वन्या रेडियो के माध्यम से खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ गांवों में प्रसारित किए जायेंगे, जिससे की वहां रहने वाले आदिवासियों को कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जागरूक किया जा सके।
No comments:
Post a Comment