शहर में अब सब्जी व फलों का विक्रय केवल चलित वाहनों से ही होगा
दूध का विक्रय दुकानों के साथ साथ चलित वाहनों से भी होगा
ग्राहकों की मांग पर किराने के दुकानदार राशन सामग्री घर पहुंचायेंगे
धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
खण्डवा 1 अप्रैल, 2020 - जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के निर्धारित प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा शहर में पंधाना रोड स्थित सब्जी मण्डी से केवल थोक विक्रेताओं को ही सब्जी बेची जायेगी। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने बताया कि सब्जी का विक्रय अन्य कही से नही हो सकेगा। शहर में सब्जियों व फल की सभी दुकानें बंद रहेंगी। अब प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे तक केवल दो पहिया वाहनों व हाथ ठेला के माध्यम से फुटकर सब्जी विक्रेता फेरी लगाकर घर पहुंच सेवा के माध्यम से सब्जी बेच सकेंगे। दूध की दुकानंे सुबह 8 से 11 बजे व शाम 6 से 7 बजे तक निर्धारित समय में ही खुली रहेगी तथा इसके अलावा दूध का विक्रय घर पहुंच सेवा के रूप में भी हो सकेगा। दूध विक्रेता दो पहिया वाहनों तथा दूध की दुकान से निर्धारित समय में कर सकेंगे। खण्डवा शहर में किराने की दुकानों से किसी भी प्रकार की सामग्री का विक्रय प्रतिबंधित कर दिया गया है। जारी आदेश अनुसार किराना दुकानों के संचालक प्रातः 8 से दोपहर 1 बजे के बीच उपभोक्ताओं की मांग के आधार पर उनके घर राशन सामग्री पहुंचा सकेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
दीनदयाल रसोई योजना के तहत गैस एजेंसियां देंगी प्रतिदिन 3 सिलेण्डर मुफ्त
खण्डवा 1 अप्रैल, 2020 - जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.के. शुक्ला ने बताया कि जिले के सभी गैस एजेंसियों के संचालकों को ने निर्णय लिया है कि इस दीनदयाल रसोई योजना के तहत बनाए जा रहे भोजन निर्माण के लिए प्रतिदिन 3 सिलेण्डर गैस एजेंसियों की तरफ से निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन की ओर से उज्जवला गैस योजना के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी श्री समीर सेहगल की पहल पर गैस एजेंसियों द्वारा यह निर्णय लिया गया है।
No comments:
Post a Comment