कंटेन्मेन्ट क्षेत्र खड़कपुरा में संचालित किया गया विशेष स्वच्छता अभियान
कन्टेन्मेट क्षेत्र के लोगों से घरों का कचरा सड़कों व नालियों में न डालने की अपील
खण्डवा 18 अप्रैल, 2020 - शहर के कंटेन्मेंट क्षेत्र खड़कपुरा में शनिवार को नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने कचरा संग्रहण और मेडिकल वेस्ट संग्रह करने के लिए संयुक्त रूप से विशेष अभियान संचालित किया। यहां के करोना पॉजिटिव परिवारों से मेडिकल वेस्ट संग्रह कर उसे एक विशेष पॉलीथिन थैली में एकत्र किया गया। निगमायुक्त श्री हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि निगम अधिकारी कर्मचारियों की कोरोना वायरस से सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। खड़कपुरा में कचरा गाड़ी व ठेले से कचरा संग्रहण किया गया और तत्काल इस कचरा गाड़ी व ठेले को सैनिटाइज किया गया। सफाई संरक्षकों को पीपीई किट सहित सभी साधन उपलब्ध कराए गए। सफाई अभियान पूर्ण होने पर कर्मचारियों को सैनिटाइज किया गया और उन्हें नहलाया गया। नगर निगम आयुक्त श्री सिंह ने शहर वासियों से अपील की है कि घरों का कचरा सड़कों व नालियों में ना डालें, बल्कि कचरे को सीधे कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने से विभिन्न बीमारियों के संक्रमण का खतरा रहता है। इस दौरान प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शाहीन खान, जोन प्रभारी श्री सखाराम भट्ट, व स्वच्छता निरीक्षक श्री जाफर अहमद भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment