AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 4 April 2020

जिला जेल में बंदीगण भी तैयार कर रहे हैं मॉस्क

जिला जेल में बंदीगण भी तैयार कर रहे हैं मॉस्क

खण्डवा 4 अप्रैल, 2020 - जिला जेल खण्डवा में प्रतिदिन 50 डबल लेयर मॉस्क बंदियो द्वारा तैयार किए जा रहें हैं। जेल अधीक्षक श्री प्रभात चतुर्वेदी ने बताया कि बंदियों द्वारा जेल परिसर में अभी तक 600 मॉस्क बनाये गये है और निरूद्ध बंदियो एवं कार्यरत स्टॉफ को वितरित भी कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन को सेनानी होमगार्ड खण्डवा की तरफ से 260 मॉस्क बनाने का आर्डर मिला है, जिसके लिये कार्य आरम्भ किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment