AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 6 April 2020

जिले में अब तक नहीं पाया गया है कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज

जिले में अब तक नहीं पाया गया है कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज

खण्डवा 6 अप्रैल, 2020 -  जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से लागू किए जा रहे लॉकडाउन व अन्य प्रयासों के फलस्वरूप सोमवार तक जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटीव मरीज नही पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.एस. चौहान ने बताया कि सोमवार तक कोरोना के संदिग्ध मरीजों में से कुल 3 मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं और तीनों ही निगेटिव आयी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 20 मरीजों के सेम्पल लिए गए है, जिसमें से कुल 17 मरीजों की रिपोर्ट आना शेष है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि खण्डवा जिले में गत महीनों में विदेश भ्रमण कर आये कुल 29 लोग पाए गए है, सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा चुका है। 

No comments:

Post a Comment