AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 15 April 2020

कोरोना संकट में गरीब महिलाओं तक आर्थिक मदद पहुंचा रही हैं बैंक सखियां

कोरोना संकट में गरीब महिलाओं तक आर्थिक मदद पहुंचा रही हैं बैंक सखियां
आजीविका मिशन की बैंक सखियां अब तक कर चुकी हैं 5 लाख रू. से अधिक का लेनदेन 

खण्डवा 15 अप्रैल, 2020 - नोवल कोरोना वायरस सक्रमंण की वैश्विक महामारी के दौरान विश्व के अधिकांश देश इस महामारी से जूझ रहे हैं। लॉकडाउन के कारण लोग घरों से बाहर नही निकल पा रहे है, इसलिए बैंको से लेन-देन में समस्या आ रही है। इस विषम परिस्थिति व कठिनाई के समय में म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की बैंक सखिया देवदूत के रुप में लाकडाऊन प्रभावित लोगों को मदद दे रही है। आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक श्रीमती शकुंतला डिंडोरे ने बताया कि पंधाना विकासखंड व पुनासा विकासखण्ड़ की 5 बैंक सखियों के द्वारा घर -घर जाकर व अपने सेंटर से प्रतिदिन लेनदेन कर रही है। लाकडाऊन के दौरान बैंक सखियों के द्वारा 5 लाख रुपयें से अधिक का लेन-देन किया जा चुका है। 
        जिला प्रबंधक श्रीमती डिंडोरे ने बताया कि इस लेनदेन में मुख्यतः सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता राशि जिसमें मुख्यतः उज्जवला योजना की राशि, पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सहायता राशि, महिला जनधन खातों से 500 रुपये,छात्रवृति व अन्य प्रकार की राशि शामिल है, जो शासन द्वारा गरीब व जरूरतमंद हितग्राहियों के खाते में जमा कराई गई है। लॉकडाउन के कारण लोग इस जमा राशि का उपयोग नही कर पा रहे थे, अब बैंक सखियों के माध्यम से रूपये निकालकर ग्रामीणजन अपनी जरूरत की सामग्री क्रय कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैंकिंग लेन-देन के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से सामाजिक दूरी, मास्क, सेनेटाईजर आदि का उपयोग कर विशेष ध्यान भी दिया जा रहा हैं।

No comments:

Post a Comment