AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 17 April 2020

लॉकडाउन में अत्यावश्यक यात्रा के लिए अब तक जारी हो चुके हैं 37 ई-पास

लॉकडाउन में अत्यावश्यक यात्रा के लिए अब तक जारी हो चुके हैं 37 ई-पास

खण्डवा 17 अप्रैल, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अत्यावश्यक होने पर यात्रा की अनुमति के लिए ई-पास जारी किए जा रहे है। खण्डवा जिले में ई-पास के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। श्री सिंघाड़े ने बताया कि जिले में अब तक केंसर, पेरालायसिस जैसे रोगों के उपचार व डायलेसिस के लिए किडनी रोगियों को ही ई-पास जारी किए गए है। अब तक कुल 37 ई-पास इन गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों को अन्य बड़े शहरों में उपचार के लिए जाने हेतु जारी किए गए है। 
  संयुक्त कलेक्टर श्री सिंघाड़े ने बताया कि रेड झोन वाले जिलों के कन्टेन्मेंट क्षेत्रों में जाने वाले लोगों को ई-पास नही दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि खण्डवा से गंभीर मरीजों को जलगांव, बडोदरा, इंदौर जाने के लिए ई-पास जारी किए गए है। श्री सिंघाडे ने बताया कि परिवहन आयुक्त जारी दिशा निर्देश अनुसार वस्तुओं के परिवहन के लिए ई-पास की आवश्यकता नही है। उल्लेखनीय है कि ई-पास के लिए https://mapit.gov.in/COVID-19/ पर आवेदन किए जा सकते है। इसके लिए ऑफ लाइन आवेदन भी स्वीकार्य किए जा रहे हैं। पोर्टल के माध्यम से आवेदन उस जिले के कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किये जा रहे है, जहां से आवेदक की यात्रा प्रारंभ होना है। यदि प्रदेश के एक जिले के समक्ष अधिकारी द्वारा किसी संस्था या अधिकारी को कोई ई-पास जारी किया गया है, तो उसे प्रदेश के उन सभी जिलों द्वारा भी स्वीकार किया जायेगा जो कि रास्ते में आयेंगे। 

No comments:

Post a Comment