15 अप्रैल से 31 मई तक होगा गेहूं का उपार्जन
एसएमएस से दी जायेगी किसानों को गेहूं उपार्जन के लिए आने की सूचना
खण्डवा 14 अप्रैल, 2020 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि जिले के सभी 78 उपार्जन केन्द्रों पर 15 अप्रैल से गेहूँ खरीदी प्रारंभ की जायेगी। उपार्जन का यह कार्य 31 मई तक जारी रहेगा। किस किसान का गेहूं किस तिथि को किस शिफ्ट में खरीदा जायेगा इसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से संबंधित किसान को दी जायेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपार्जन केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित कराया जायेगा। प्रत्येक केंद्र पर 2 SPO भी नियुक्त किये गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर पेयजल व्यवस्था सीईओ जनपद द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि जिन केन्द्रों में खेतों में या खुले मैदान मे खरीदी की जाना है, वहां आवश्यक कीटनाशक का छिड़काव सुनिश्चित किया जाये, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे। सभी एसडीएम को उपार्जन केंद्रों के आसपास भवन चिन्हित कर किसानों के लिये छावं की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। यदि शेड की व्यवस्था टेंट के माध्यम से की जाना हो तो की जाये। मेडिकल टीम के माध्यम से सभी कर्मचारियों, हम्मालों का मेडिकल चेकअप सुनिश्चित किया जाये। सभी उपार्जन केंद्रों पर फर्स्ट एड बॉक्स , ग्लूकोज, सामान्य दवाइयों की व्यवस्था भी की जायेगी। सभी एसडीएम अपने एसडीओपी के साथ बैरिकेटिंग , स्टॉपर, रस्सी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि आवश्यक होने पर भीड़ नियंत्रित की जा सके। सभी कर्मचारियों को सोसाइटी स्तर से ही पास जारी किए जायेंगे।
खरीदी केन्द्र पर कोरोना गाइड लाइन का पालन
खरीदी केन्द्रो पर किसानों के साथ-साथ कार्यरत कर्मचारियों से भी कोरोना गाइड लाइन के अनुसार कार्यवाही करायें। इन्हे आपस में तीन-तीन मीटर की दूरी पर रहकर कार्य करने के निर्देश दें। खरीदी केन्द्रों पर किसानों को अपने साथ वृद्धजनों, बच्चों और अस्वस्थ लोगों को लाने की अनुमति नहीं होगी। खरीदी केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिये कहा गया है। जिन किसानों को खरीदी केन्द्र पर उपज लाने के लिये एसएमएस जाएंगे, केवल उन्ही किसानों को लॉकडाउन की अवधि में खरीदी केन्द्र तक आने और जाने की अनुमति रहेगी।
मास्क, सेनेटाइजर और साबुन की व्यवस्था
सभी खरीदी केन्द्रों पर किसानों और कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिये मास्क, सेनेटाइजर और हाथ धोने के लिये साबुन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिये आवश्यकतानुसार निर्वाचन कार्यों की तर्ज पर संवेदनशील खरीदी केन्द्र चिन्हित करें तथा उन केन्द्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जायेंगे।
निगरानी के लिये बनाए गए सेक्टर प्रभारी अधिकारी
किसानों से गेहूँ की समर्थन मूल्य पर खरीदी के कार्य पर निगरानी के लिये जिला अधिकारियों को सेक्टर प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इन सभी अधिकारियों के साथ चिकित्सकों की टीम में तैनात रहेगी। खरीदी केन्द्रों पर आवश्यतानुसार किसानों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराने के लिये कहा गया है।
No comments:
Post a Comment