AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 18 April 2020

खिराला, कुमठी व बोरगांव में 10-10 ग्रामीण ‘कोरोना फायटर्स‘ के रूप में तैनात

खिराला, कुमठी व बोरगांव में 10-10 ग्रामीण ‘कोरोना फायटर्स‘ के रूप में तैनात
स्थानीय ग्रामीणों की मदद करेंगे और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर नजर रखेंगे

खण्डवा 18 अप्रैल, 2020 - पंधाना क्षेत्र के ग्राम कुमठी, खिराला एवं बोरगांव बुजुर्ग में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद वहां कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। एसडीएम पंधाना श्री राहुल गुप्ता ने इन तीनों ग्रामों में 1-1 राजपत्रित अधिकारी को गांव का नोडल अधिकारी बनाकर उनके सहयोग के लिए गांव के पटवारी व पंचायत सचिव के साथ 10-10 स्थानीय ग्रामीणों को वॉलेन्टियर्स कोरोना फायटर्स के रूप में तैनात किया है। इन सभी को कन्टेन्मेंट क्षेत्र में बेरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समझाइश देने के लिए भी कहा गया है। 
       एसडीएम श्री गुप्ता ने बताया कि गांव में स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से ग्रामीणों को राशन, दूध, सब्जी , पानी, दवाईयां जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है। ये वॉलेन्टियर्स  कोरोना फायटर्स घर घर जाकर किराना दुकान के सामान की लिस्ट वॉटसअप के माध्यम से प्राप्त कर स्थानीय दुकानदारों को उपलब्ध करायेंगे तथा दुकानदारों से सामग्री प्राप्त कर संबंधित घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। कन्टेन्मेंट क्षेत्र के भीतर राशन दुकान, दूध व अन्य आवश्यक सेवाएं पहुंचाने के लिए भी ये कोरोना फायटर्स ग्रामीणों की मदद करेंगे। पंचायत के वॉलेन्टियर्स को उनकी पहचान के लिए तहसील प्रशासन द्वारा विशेष जैकेट उपलब्ध कराई जायेंगी, ताकि लोगों के बीच जाकर काम करने में उन्हें परेशानी न हो। निराश्रित व असमर्थ लोगों को चिन्हित कर उनके राशन व खाने की व्यवस्था जनपद पंचायत व स्थानीय समाजसेवियों की मदद से की जायेगी। एसडीएम पंधाना श्री गुप्ता ने बताया कि वॉलेन्टियर्स इस बात का ध्यान भी रखेंगे कि गांव में अगर कोई बाहरी व्यक्ति का प्रवेश हुआ है तो उसकी सूचना तहसील प्रशासन को तत्काल देंगे। इस कार्य में गांव की आशा कार्यकर्ता, रोजगार सहायक की मदद भी ली जा सकती है।  

No comments:

Post a Comment