स्वास्थ्य विभाग का हेल्थ बुलेटिन दिनांक - 1 अप्रैल 2020
एक मरीज कोरोना नेगेटिव पाया गया
खण्डवा 1 अप्रैल, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी.एस. चौहान ने बताया कि 1 अप्रैल की स्थिति में खण्डवा जिले में कोविड-19 से संबंधित मरीजों में से 3 मरीजों के सेम्पल लिए गए थे, जिसमें से एक रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। इसके अलावा जिले में विदेश यात्रा करके आये सभी 29 लोगों को होम आईसोलेशन में रखा गया था, जिनमें से 20 ने होम आईसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है एवं उनमें से किसी में भी संक्रमण के कोई लक्षण नही पाए गए है। शेष 9 नागरिक वर्तमान में होम आईसोलेशन में है। डॉ. डी.एस.चौहान ने बताया कि बाहर से यात्रा कर आये व्यक्तियों का लगातार परीक्षण किया जा रहा है एवं उन्हें कोरोना वायरस से बचाव संबंधी सलाह दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment