AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 February 2019

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समन्वित प्रयास करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए समन्वित प्रयास करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 05 फरवरी, 2019 - आगामी सप्ताह में खण्डवा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शहर की सड़कों से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने तथा चार पहिया ठेलो को उनके निर्धारित स्थान पर खड़े करवाने के लिए विशेष अभियान प्रारंभ किया जायेगा। शहर का विकास सभी की जिम्मेदारी है। शहर स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित दिखे इसके लिए नगर निगम के साथ साथ नागरिकों को भी प्रयास करने होंगे। यह बात कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित शहर विकास की योजनाओं की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोशी, ट्रेफिक डीएसपी श्री संतोष कोल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री जे.जे. जोशी ने बताया कि खण्डवा शहर से ओंकारेश्वर के लिए 4 बसे तथा इंदौर के लिए 4 वातानुकूलित बसें शीघ्र ही संचालित की जायेगी। साथ ही सिटी बस के रूप में दो बसे दादाजी धाम से केन्द्रीय विद्यालय के रूट पर संचालित की जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बसों के पंजीयन व परमिट की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कर इन बसों का शुभारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने खण्डवा शहर में मल्टीलेवल पार्किंग के टेण्डर शीघ्रता से कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए भी कहा। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सब्जी मण्डी को पुरानी कृषि उपज मण्डी परिसर में शिफ्ट करने के लिए भी कहा। उन्होंने यातायात समिति व सड़क सुरक्षा समिति की गत बैठकों की अनुशंसाओं का पालन कराते हुए शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए। 

No comments:

Post a Comment