AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 February 2019

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

खण्डवा 05 फरवरी, 2019 - शासन के निर्देषानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की समस्याएं सुनकर उनका शासकीय कार्यालयों में निराकरण किया जाता है। इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में शोभाराम मालवीया निवासी शिवाजी नगर खण्डवा ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन देकर निराश्रित पेंशन दिलाने की मांग की, जिस पर उन्होंने उपसंचालक सामाजिक न्याय को निर्देश दिए कि आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रता अनुसार पेंशन दिलाई जाये। इसके अलावा जनसुनवाई में श्यामलाल निवासी पिपल्याफूल ने समग्र आई.डी. बनाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए आवेदक की समग्र आई.डी. आज ही बनवाई जाये। जनसुनवाई में खण्डवा की श्रीमती पार्वती बाई निवासी छोटी नदी ने पेंशन एवं खाद्य पात्रता पर्ची दिलवाने के लिए आवेदन कलेक्टर श्री गढ़पाले को दिया, जिस पर उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदिका यदि गरीब है तो उसे यह सुविधाएं दिलाई जायें। जनुसनवाई में देहल्दीबाई निवासी छिरवा ने चालू रिकार्ड अपडेट करने व कल्लोबाई निवासी रामपुरा कला ने राजस्व अभिलेख में सोयाबीन की फसल दर्ज कराने के संबंध में आवेदन कलेक्टर श्री गढ़पाले को दिया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को आवेदक का राजस्व रिकार्ड अद्यतन करने के निर्देश दिए। 
इसके अलावा जनसुनवाई में श्रीमती गीता झारिया निवासी नहाल्दा द्वारा विधवा पेंशन दिलाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपसंचालक सामाजिक न्याय को आवेदक की पात्रता की जांच कर, पात्रता पाए जाने पर विधवा पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनसुनवाई में केलीबाई निवासी पाटाखाली तहसील खण्डवा ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन देकर अनुरोध किया कि पिछले दिनों उसके घर में आग लग गई थी, जिससे घर का सामान व घर में रखा अनाज सबकुछ नष्ट हो गया और लगभग ढाई लाख रूपये का नुकसान हुआ, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उन्हें तहसीलदार खण्डवा को निर्देश दिए कि संबंधित का प्रकरण तैयार कर उसे यथाशीघ्र राहत राशि दिलाई जाये। जनसुनवाई में बज्जूलाल निवासी दोंगालिया तहसील खालवा ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को आवेदन देकर अनुरोध किया कि पिछले दिनों उसके घर में आग लग गई थी, जिससे घर का सामान व घर में रखा अनाज सबकुछ नष्ट हो गया अतः राहत दिलाई जाये, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उन्हें तहसीलदार खालवा को निर्देश दिए कि संबंधित का प्रकरण तैयार कर उसे यथाशीघ्र राहत राशि दिलाई जाये। 
इसके अलावा सोनगीर पंधाना निवासी मदन सिंह ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को फसल बीमा की राशि न मिलने संबंधी शिकायत की, जिस पर उन्होंने उपसंचालक कृषि को मामले की जांच कर आवश्यक मदद करने के निर्देश दिए। डाबिया निवासी घासीराम कोरकू ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को बताया कि उसके पिता पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते थे 2007 में उनकी मृत्यु होने के बाद से अभी तक विभाग से कोई भी मदद पेंशन या ग्रेजूटी की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कार्यपालन यंत्री को आवेदक को यथाशीघ्र निर्धारित भुगतान कराने के लिए कहा। हरसूद के ग्राम गंभीर निवासी जितेन्द्र ने कलेक्टर श्री गढ़पाले को बताया कि इंदिरा सागर के बेकवाॅटर में उसकी खेती की जमीन डूबने से वह खेती नहीं कर पा रहा है, अतः उसे मुआवजा दिलाया जाये, जिस पर कलेक्टर श्री गढ़पाले ने संबंधित एसडीएम को इस संबंध में मौका देखकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। 

No comments:

Post a Comment