AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 February 2019

अधिकारी कर्मचारियों के अवकाषों पर प्रतिबंध

अधिकारी कर्मचारियों के अवकाषों पर प्रतिबंध 

खण्डवा 05 फरवरी, 2019 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने आगामी दिनों में सम्पन्न होने वाले लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों के अवकाष पर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेश अनुसार यह प्रतिबंध मतगणना समाप्ति तक की अवधि के लिए लगाया गया है। इस संबंध में की गई व्यवस्था अनुसार सभी अधिकारी कर्मचारियों को अवकाष पर जाने से पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय की सहमति लेना होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने बताया कि कोई भी जिला अधिकारी बिना निर्वाचन कार्यालय की सहमति के अवकाष स्वीकृत नहीं कर सकेगा। साथ ही उन्होंने निर्देष दिए है कि यदि किसी अधिकारी कर्मचारी का स्थानांतरण जिले में ही या जिले के बाहर हुआ हो तो उसे नए कत्र्तव्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय की अनुमति के बिना कार्य मुक्त न किया जाये। 

No comments:

Post a Comment