AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 5 February 2019

फरार अरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा 2-2 हजार रू. का ईनाम

फरार अरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेगा 2-2 हजार रू. का ईनाम 

खण्डवा 05 फरवरी, 2019 - पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने थाना मूंदी में पंजीबद्ध प्रकरणों के आरोपियों जितेन्द्र पिता कलमीचंद, रामशिवहर पिता गयाप्रसाद, गयाराम पिता देवराज निवासी राला पारधीपुरा थाना नसरूल्लागंज जिला सीहोर पर 2-2 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इन फरार आरोपियों को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे ये आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपियों के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, थाना प्रभारी मूंदी के मोबाइल नम्बर 7049139009 व एसडीओपी मूंदी के मोबाइल नम्बर 7049139006 पर सूचना दे सकता है।

No comments:

Post a Comment