अमानक उर्वरक के क्रय-विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध
खण्डवा 18 जनवरी, 2019 - मेसर्स नर्मदा कृषि सेवा केन्द्र छनेरा विकासखण्ड हरसूद द्वारा बेचा जा रहा सरदार उर्वरक जो कि प्रभारी अधिकारी गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर एण्ड केमिकल्स लिमिटेड पी.ओ. फर्टिलाइजर नगर जिला बड़ौदरा गुजरात से निर्मित हो रहा है, जिसका प्रयोगषाला में परीक्षण कराया गया, जिसमें यह उर्वरक अमानक स्तर का पाया गया। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने इस उर्वरक के क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं स्थानांतरण पर प्रतिबंधित लगा दिया है।
उड़द, मूँग, मूँगफली, तिल और रामतिल का उपार्जन 25 जनवरी तक
खण्डवा 18 जनवरी, 2019 - राज्य शासन ने उड़द, मूँग, मूँगफली, तिल और रामतिल उत्पादक किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन की अंतिम तिथि 19 जनवरी से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी है। राज्य में अब तक 2.55 लाख मेट्रिक टन उपार्जन हो चुका है। किसानों को उपार्जित उत्पादन के लिये 1600 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment