AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 19 January 2019

प्रदूषित पानी की जांच के निर्देश

प्रदूषित पानी की जांच के निर्देश

खण्डवा 19 जनवरी, 2019 - संत सिंगाजी ताप परियोजना के बायलर से निकले प्रदूषित पानी के दोंगालिया नदी में मिलने से मछलियांे के मरने की खबर लगने के बाद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर एवं एसडीएम पुनासा डाॅ. ममता खेड़े के साथ ग्राम सिंधखाल व सिंगाजी ताप परियोजना क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां के ग्रामीणों से चर्चा की तथा सिंगाजी परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में प्लांट के बायलर के रसायन युक्त पानी को छोड़ने सेे पूर्व जिला प्रशासन को सूचित किया जायें। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को नदी में छोड़े गए प्रदूषित पानी का परीक्षण विभागीय प्रयोगशालाओं में कराकर आवश्यक रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने सिंगाजी परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस क्षेत्र में प्रदूषित पानी से मछलियां मरने की घटना हुई हैं वहां ताजा व शुद्ध पानी तत्काल छोड़ा जाये, ताकि प्रदूषित पानी का विषैलापन कम हो सके। 

No comments:

Post a Comment