‘‘जय-किसान फसल ऋण माफी य¨जना‘‘ के तहत
अब तक जिले के लगभग 75 हजार किसानों के आवेदन हो चुके हैं जमा
खण्डवा 20 जनवरी, 2019 - जय किसान फसल ऋण माफी य¨जना का लाभ लेने के लिये प्रदेश के किसान¨ं में भरपूर उत्साह है। इस य¨जना के तहत किसानों के आवेदन जमा करने का कार्य 15 जनवरी से प्रारंभ हुआ। पिछले छह दिन¨ं में जिले के लगभग 74357 किसान अपने कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा चुके है। जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के 73086 किसान शामिल है। ग्रामीण क्षेत्र में 54485 हरे, 14865 सफेद, 3736 गुलाबी फार्म किसानों ने जमा कराये है। शहरी क्षेत्र में जमा कुल 1271 में से 960 किसानों ने हरे फार्म, 226 किसानों ने सफेद फार्म तथा 85 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा कराये है।
उप संचालक कृषि श्री आर एस गुप्ता ने बताया कि जिले में कर्ज माफी के जो आवेदन जमा करवाये उनमें 55445 हरे फार्म , 15091 सफेद फार्म अ©र 3821 गुलाबी आवेदन-पत्र शामिल हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि जिन किसानों के बैंक खाते आधार से लिंक है उन्हें हरे फार्म जमा करना है, जिन किसानों के बैंक खाते आधार से नहीं जुड़े है उन्हें सफेद रंग के आवेदन- पत्र जमा कराने होंगे। किसानों की लिस्ट के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए किसान को गुलाबी रंग वाला फार्म जमा कराना होगा। उन्होंने बताया कि खण्डवा जनपद के ग्रामों में 6508 हरे फार्म, 2842 सफेद फार्म तथा 454 गुलाबी फार्म सहित कुल 9804 फार्म अब तक जमा हो चुके है।
इसी तरह पुनासा जनपद के ग्रामों में 9344 हरे फार्म, 2234 सफेद फार्म तथा 448 गुलाबी फार्म सहित कुल 12026 फार्म अब तक जमा हो चुके है। पंधाना जनपद के ग्रामों में 12248 हरे फार्म, 3453 सफेद फार्म तथा 647 गुलाबी फार्म सहित कुल 16348 फार्म अब तक जमा हो चुके है। छैंगावमाखन जनपद के ग्रामों में 8622 हरे फार्म, 1978 सफेद फार्म तथा 371 गुलाबी फार्म सहित कुल 10971 फार्म अब तक जमा हो चुके है। हरसूद जनपद के ग्रामों में 5886 हरे फार्म, 585 सफेद फार्म तथा 252 गुलाबी फार्म सहित कुल 6723 फार्म अब तक जमा हो चुके है। बलडी जनपद के ग्रामों में 2728 हरे फार्म, 407 सफेद फार्म तथा 134 गुलाबी फार्म सहित कुल 3269 फार्म अब तक जमा हो चुके है। खालवा जनपद के ग्रामों में 9149 हरे फार्म, 3366 सफेद फार्म तथा 1430 गुलाबी फार्म सहित कुल 13945 फार्म अब तक जमा हो चुके है।
शहरी किसानों के कुल 1271 आवेदन भी हुए हैं जमा
नगरी क्षेत्र में जमा कुल 1271 फार्म जमा हुए है, जिनमें से 960 किसानों ने हरे फार्म, 226 किसानों ने सफेद फार्म तथा 85 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा कराये है। इनमें खण्डवा नगर निगम क्षेत्र में कुल 234 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 211 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 13 किसानों ने सफेद तथा 10 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। इसी तरह नगर परिषद मूंदी क्षेत्र में कुल 329 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 244 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 62 किसानों ने सफेद तथा 23 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद ओंकारेश्वर क्षेत्र में कुल 29 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 27 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 1 किसान ने सफेद तथा 1 किसान ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद पंधाना क्षेत्र में कुल 379 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 203 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 133 किसानों ने सफेद तथा 43 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है। नगर परिषद छनेरा क्षेत्र में कुल 300 किसानों ने अपने फार्म जमा किए है, जिनमें 275 किसानों ने हरे फार्म जमा किए है, जबकि 17 किसानों ने सफेद तथा 8 किसानों ने गुलाबी फार्म जमा किए है।
No comments:
Post a Comment