AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 20 January 2019

लोकसभा निर्वाचन 2019 खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त होंगे

लोकसभा निर्वाचन 2019
 खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त होंगे

खण्डवा 20 जनवरी, 2019 - आगामी लोकसभा निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र खण्डवा, मांधाता, हरसूद व पंधाना के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। इनमें से खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने मतदान क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करके मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी , रेम्प, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें। सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का समय समय पर भ्रमण करने के निर्देष दिए गए है। 
जारी आदेश अनुसार खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कालमुखी के लिए परियोजना अधिकारी श्री नंदराम चैहान को सेक्टर अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। कोलगांव क्षेत्र के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री भरेसिंह निगवाल, खुटफल क्षेत्र के लिए महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र पवार, भैंसावा क्षेत्र के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी श्री राजेश कुमार गुप्ता को, सिहाड़ा क्षेत्र के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री नितीन कुमार मंुशी, खेडीकित्ता क्षेत्र के लिए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री चेतराम चंद्राकर, भामगढ़ क्षेत्र के लिए जिला प्रबंधक कार्पोरेशन श्री एल.के. जरिया, सतवाड़ा क्षेत्र के लिए वरिष्ठ भू जलविद श्री सफद्र हुसैन सफद्री, सिवना क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री जयप्रकाश वर्मा, बावडिया काजी क्षेत्र के लिए सहायक यंत्री श्री प्रदीप कुमार शर्मा को सेक्टर अधिकारी के रूप में शामिल किया गया है। इसी प्रकार अमनगांव अखई क्षेत्र के लिए परियोजना यंत्री श्री इन्द्रजीत सिंह पाटीदार, दीपला क्षेत्र के लिए सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अभिषेक सोनी, सूरजकंुड वार्ड क्षेत्र के लिए कार्यपालन यंत्री श्री शशिमोहन चतुर्वेदी, नीलकंठेश्वर वार्ड के लिए उपयंत्री श्री अशोक कुमार तिवारी, किशोर कुमार गांगोली वार्ड के लिए सहायक यंत्री श्री कमल सिंह सेन, सांईराम नगर वार्ड के लिए उपयंत्री श्री राजेश लाड़, संत रैदास वार्ड के लिए सहायक यंत्री श्री डी.एल. कनेल, छत्रपति शिवाजी वार्ड के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री एम.डी. सुनवैया, रामकृष्णगंज वार्ड के लिए महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य श्री के.एस. राजपूत, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड के लिए उपयंत्री श्री ओ.पी. राठौर, संजय गांधी वार्ड के लिए प्रक्रिया प्रभारी बीज एवं फर्म विकास निगम श्री अमरजीत सिंह, भैरू तालाब वार्ड के लिए उपयंत्री श्री जी.एल. चैधरी, पदमकुंड वार्ड के लिए उपयंत्री श्री गणेश महाजन, महालक्ष्मी वार्ड के लिए सहायक परियोजना यंत्री श्री जयप्रकाश शर्मा, मो. जाकिर हुसैन वार्ड के लिए सहायक परियोजना यंत्री श्री उमाशंकर दुबे, महात्मा गांधी वार्ड के लिए उपयंत्री श्री आर.के. भावसार, चंद्रशेखर वार्ड के लिए उपयंत्री श्री एम.के. खान , लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के लिए उपयंत्री श्री आर.मेश्राम तथा सुभाष चन्द्र बोस वार्ड के लिए उपयंत्री श्री आर.के. यादव को शामिल किया गया है। इसके अलावा रिजर्व सेक्टर अधिकारी के रूप में कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापक श्री अशोक चैरे, उपयंत्री श्री हरिराम नागराज, जिला योजना अधिकारी श्री आर.डी. जर्हा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी बैंक श्री एन.यू. सिद्दीकी को शामिल किया गया है। 

No comments:

Post a Comment