AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 1 January 2019

जिले के किसानों के लिए आज 575 मी.टन यूरिया और आयेगा

जिले के किसानों के लिए आज 575 मी.टन यूरिया और आयेगा

खण्डवा 01 जनवरी, 2019 - बुधवार को कोरोमण्डल कम्पनी की यूरिया उर्वरक की एक रेक खण्डवा आयेगी। जिले के लिए 575 मी.टन यूरिया उर्वरक उपलब्ध रहेगा, जिसमें जिला विपणन अधिकारी को 425 मी.टन एवं निजी विके्रता को 150 मी.टन यूरिया उर्वरक वितरण के लिए दिया जायेगा। उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि जिला विपणन अधिकारी खण्डवा को प्रदाय 575 मी.टन यूरिया उर्वरक में से विपणन केन्द्र पुनासा को 300 मी.टन एवं खण्डवा केन्द्र को 125 मी.टन यूरिया उर्वरक किसानों को वितरित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में 150 मी.टन यूरिया उर्वरक जो कृषकों को वितरण किया जायेगा, वह इन विक्रेताओं के यहाॅं से विक्रय होगा। 
उपसंचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि एस.फर्टिलाइजर खण्डवा को 35 मी.टन, अभिनव ट्रेडर्स खण्डवा को  15 मी.टन, खण्डेलवाल बीज भण्डार खण्डवा को 5.50 मी.टन, नाकोड़ा मार्केटिंग खण्डवा को 43 मी.टन, पटेल कृषि सेवा केन्द्र अमलपुरा को 18 मी.टन एवं अन्य निजि विके्रताओं के पास उपलब्ध रहेगा। वर्तमान में यूरिया का भण्डारण विपणन संघ के पास 604 मी.टन तथा निजी क्षेत्र में 20 मी.टन इस प्रकार जिले में कुल यूरिया का भण्डारण 624 मी.टन, वर्तमान में उपलब्ध है। जिले में यूरिया वितरण का कार्य प्रारंभ है, यूरिया वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वरिष्ठालय द्वारा यूरिया की मांग अनुसार पूर्ति निरंतर की जा रही है। इसके अतिरिक्त जिले की सेवा सहकारी समितियों में भी 1000 मी.टन यूरिया उर्वरक का भण्डारण है, जो निरन्तर किसानों को वितरित किया जा रहा है, यूरिया की कमी जिले में नहीं है। 

No comments:

Post a Comment