नवम्बर माह में आयोजित होंगे स्वास्थ्य षिविर
खण्डवा 3 नवम्बर, 2016 - जिले के विकासखण्ड पंधाना, पुनासा एवं खालवा के ग्राामों में स्वास्थ्य जागरूकता के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य षिविर का आयोजन का किया जा रहा है। इसीक्रम में विकास खण्ड पंधाना अंतर्गत दिनांक 3 नवम्बर को भीलखेड़ी में, 4 नवम्बर को गुड़ी, 5 नवम्बर को बोरगांव, 7 नवम्बर को आरूद, 9 नवम्बर को घटाखेड़ी में एवं विकास खण्ड पुनासा में 10 नवम्बर को ग्राम सुलगंाव में, 11 नवम्बर को पुनासा, 12 नवम्बर को बांगरदा, 14 नवम्बर को बीेड़, 15 नवम्बर को आंकारेश्वर में तथा विकास खण्ड खालवा के अंतर्गत 17 नवम्बर को गारबंड़ी, 18 को करवानी, 19 नवम्बर को गोलखेड़ा, 20 नवम्बर को पटाजन, 21 नवम्बर को रोशनी, 22 नवम्बर को देवलीकलां, 24 नवम्बर को सेंधवाल, 26 नवम्बर को आराखेड़ा, 27 नवम्बर को गुलाईमाल, 28 नवम्बर को सुन्दरदेव में स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेगें ।
No comments:
Post a Comment