AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 18 November 2016

मण्डी व्यापारी, किसानों को उनकी फसल के मूल्य का तुरंत भुगतान करें

मण्डी व्यापारी, किसानों को उनकी फसल के मूल्य का तुरंत भुगतान करें

खण्डवा 18 नवम्बर, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार शाम को मण्डी प्रषासन एवं मण्डी व्यापारी एसोसिएषन के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर निर्देष दिए कि किसानों की उपज को वे खरीदें तथा उपज के मूल्य का भुगतान आरटीजीएस या चैक के माध्यम से किसानों को तत्काल करें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल मण्डी में लाकर बेचें। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने बैंक खाते की पासबुक साथ में अवष्य लायें ताकि राषि ट्रांसफर करने में कोई समस्या न रहे। कलेक्टर श्रीमती नायक ने किसानों से कहा है कि वे निर्भिक होकर अपनी फसल कृषि उपज मण्डी में लायें तथा कोई भी परेषानी होने पर मण्डी प्रषासन या जिला प्रषासन के ध्यान मंे अवष्य लायें ताकि उनकी समस्या का निराकरण किया जा सके।

No comments:

Post a Comment