AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 November 2016

जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 12 दिसम्बर को

जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 12 दिसम्बर को
मरीजों को चयनित करने के लिए गॉंव गॉंव में लगेंगे षिविर

खण्डवा 28 नवम्बर, 2016 - मध्यप्रदेश शासन व्दारा जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर परीक्षण का आयोजन जिला अस्पताल खण्डवा में 12 दिसम्बर को रखा गया है । इसके पूर्व मरीजों के चयन के लिए प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् चिंहित बीमारियों से पीड़ित जन्म से 18 वर्ष के बच्चों जो ए.पी.एल., बी.पी.एल. हो ऐसे मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार, मुख्यमंत्री श्रवण योजना व  जन्मजात विकृति या चिंहित अन्य बीमारी तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के सदस्यों को चिंहित गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए जिले में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं पर स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे उनमें 28 नवम्बर को गुड़ी, बोरगांव, सिंगोट, 29 नवम्बर को पिपलौद, कोहढड़, गांधवा, सेंधववाल, 30 नवम्बर को बरूड़, आरूद, घाटाखेड़ी, दीवाल, खार, सिहाड़स सहेजला, 1 दिसम्बर को किल्लौद, रोशनी, मोहना, औकोरेश्वर, सुलगांव, 2 दिसमब्र को कांलका, पुनासा, गुलाई, रिछफल, शहरी क्षेत्र में खंडवा में संजय नगर , रामनगर 3 दिसम्बर को हरसूद, मून्दी, खालवा, बीेड़, जोतकोठा, धनगांव, चिचगोहन में आयोजित किये जायेगें । इस जांच शिविर मरीजों को चिन्हांकित कर जिले में 12 दिसम्बर को लगने वाले जिला स्तरी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपचार हेतु भेजा जायेगा । 

No comments:

Post a Comment