AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 November 2016

खण्डवा व सिंहाड़ा में शहीद वीरांगना झलकारी बाई जयंती मनाई गई

खण्डवा व सिंहाड़ा में शहीद वीरांगना झलकारी बाई जयंती मनाई गई 

खण्डवा 22 नवम्बर, 2016 - शहीद वीरांगना झलकारी बाई जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी की अध्यक्षता में मंगलवार को सूरजकूण्ड स्कूल में आयोजित किया गया। जिसमें महिला सेल के डी.एस.पी श्री अमरसिंग वास्कले एवं सूरजकूण्ड स्कूल की प्राचार्या व समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रफुल्ल मण्डलोई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती लक्ष्मी डूडवे, अधिवक्ता श्रीमती पुष्पा गौर, श्रीमती संगीता सोनवाने व्याख्याता, आरती वर्मा नेशनल गेम्स केरला 2015 में कांस्य पदक विजेता, कोड रेड प्रभारी श्री कपिल लक्ष्याकार, व अन्य 15 महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र किये गये उल्लेखनीय कार्यो के लिये पुष्पगुच्छ एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । 
      इसके अलावा खण्डवा विकासखण्ड महिला सषक्तिकरण कार्यालय खण्डवा द्वारा भी झलकारी जयंती पर ग्राम सिंहाड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रकला पटेल व सरपंच मुकेष पाल के अलावा जनपद सदस्य मुकेष मालाकार व अन्य जनप्रतिनिधि व शौर्यदल सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़़़ाओं विषय पर गीत नाटक प्रस्तुत किये तथा साहसिक कार्य करने वाली बालिकाओं काजल सेन, श्रृद्धा मालाकार, वीणा, साक्षी, व हमीदा को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment