AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 16 November 2016

नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाईन नम्बर स्थापित

नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाईन नम्बर स्थापित

खण्डवा 16 नवम्बर 2016 -  भारत सरकार द्वारा भारतीय मुद्रा रूप 500 एवं 1000 रूपये की नोटबंदी किए जाने के फलस्वरूप सभी राष्ट्रीयकृत बैंक , पोस्ट आफिस, रेल्वे काउण्टर, गैस एजेंसी, पेट्रोल पम्प, मेडिकल स्टोर, शासकीय अस्पताल, पर पुराने नोटों का निष्चित समयावधि के लिए ग्राहय किए जाने संबंधी सुविधा भारत सरकार द्वारा दी गई है। इसी क्रम में आमजन की सुविधा के लिए कलेक्टर कार्यालय में स्थापित दूरभाष क्रमांक 0733-2226666 को हेल्प लाइन नम्बर के रूप में स्थापित किया गया है। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी कलेक्ट्रोरेट स्थित अधीक्षक कक्ष मंे लगाई गई है। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी हेल्प लाइन पर लगाई गई है उनमें जिला आपूर्ति कार्यालय के सहायक वर्ग - 2 श्री संजय सिटोके की ड्यूटी प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक , कलेक्टोरेट के सहायक वर्ग-3 श्री विनोद नाईक की ड्यूटी दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक तथा श्री चंद्रषेखर गीते की ड्यूटी सायं 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगाई गई है।  ये कर्मचारी हेल्पलाइन नम्बर पर प्राप्त होने वाली षिकायतों एवं विषयों का समाधान करेंगे एवं महत्वपूर्ण विषय वस्तुओं की सूचना अविलंब नोडल अधिकारी श्री एच.एल. माली जिला अल्पबचत अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद चौहान को प्रतिवेदित करेंगे। 

No comments:

Post a Comment