AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 November 2016

प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में ‘‘कथा उत्सव‘‘ का आयोजन आज

प्राथमिक माध्यमिक शालाओं में ‘‘कथा उत्सव‘‘ का आयोजन आज

खण्डवा 28 नवम्बर, 2016 - आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार जिले की प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में 29 नवम्बर  को कथा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। कथा उत्सव में समस्त बच्चे, शिक्षक एवं ग्राम नगर के गणमान्य नागरिक, पालकगण एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता रहेगी । इस उत्सव के दौरान कथाओं व कहानियों के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक दक्षताओं में सुधार, निखार लाने के प्रयास किए जायेंगे। कथा उत्सव में छात्रों और शिक्षकों के लिए उत्साह वर्धन के लिए विभिन्न स्थलों पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेंगी । कथा उत्सव के अन्तर्गत 29 नवम्बर को प्रतियोगिताओं का स्वरूप समस्त विद्यालयों में प्रातः 10.30 से सायं 5 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार प्रत्येक शाला से एक शिक्षक और दो छात्रों का चयन 3 दिसम्बर को शाला स्तर पर बाल सभा के समक्ष किया जायेगा। जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के शिक्षक और छात्र चयनित किए जायेंगे। जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रतियोगिता 5 दिसम्बर तक प्रत्येक शाला की सहभागिता कराते हुए तीन शिक्षक और तीन छात्रों का चयन किया जायेगा। 
12 दिसम्बर  को राष्ट्रकवि श्री मैथिलीशरण गुप्त की पुण्यतिथि पर विकास खण्ड स्तर पर कथा उत्सव का आयोजन होगा। जिसमें जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर चयनित बच्चे और शिक्षक सहभागिता करेंगे। इस प्रतियोगिता में तीन शिक्षक और तीन बच्चों कुल 6 सदस्यों का चयन किया जाएगा। विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों द्वारा 12 जनवरी 2017 को स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिला स्तर पर कथा उत्सव में सहभागिता की जाएगी। जिला स्तर पर चयनित तीन शिक्षक व तीन बच्चें कुल 6 सदस्य राज्य स्तर पर कथा उत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

No comments:

Post a Comment