AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 November 2016

स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को दिया जायेगा प्रषिक्षण

स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को दिया जायेगा प्रषिक्षण

खण्डवा 24 नवम्बर, 2016 - स्टार स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान द्वारा बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देष्य से 28 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक 6 दिवसीय प्रषिक्षण आरंभ किया जायेगा। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंको द्वारा ऋण स्वीकृति के लिए चयनित हो चुके हितग्राहियों को प्रषिक्षण दिया जायेगा। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला खण्डवा, खरगोन एवं बुरहानपुर के चयनित हितग्राहियों को भी 5 दिसम्बर से ट्रेनिंग दी जायेगी। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह 14 दिसम्बर को किया जायेगा। समापन समारोह के दौरान प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। संस्थान के निर्देषक श्री एस.आर. गजरे ने बताया कि आगामी समय में पुरूषों के लिए सेल फोन सर्विसिंग एवं इलेक्ट्रिक मोटर रिवाईंडिंग एण्ड पम्पसेट मंेटेनेन्स का प्रषिक्षण होना प्रस्तावित है। इस संस्थान में जो भी ग्रामीण बेरोजगार युवक युवतियॉं है उन्हें निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जाता है। जो भी इच्छुक प्रषिक्षणार्थी अपना पंजीयन शीघ्र अतिषीघ्र करा लें। 

No comments:

Post a Comment