AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 November 2016

सी.एम. हेल्पलाईन के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

सी.एम. हेल्पलाईन के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करें
- कलेक्टर श्रीमती नायक

खण्डवा 22 नवम्बर, 2016 - कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदनो पर समयसीमा के अंदर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण लेवल 1, 2 , एवं 3 में ही कर दिया जाए साथ ही उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया कि वे सीएम हेल्प लाइन व लोकसेवा गारंटी केन्द्रो में प्राप्त शिकायतो एवं आवेदनो की मासिक जानकारी नियमित रूप से प्रस्तुत करे। साथ ही नगर निगम के अधिकारी को सी.एम. हेल्पलाईन व जन षिकायत निवारण पर लंबित षिकायतों का त्वरित निराकरण करें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देष दिए कि सभी सीईओ जनपदों को सी.एम. हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का निराकरण शनिवार को उनकी बैठक ले कर करें। कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी को निर्देष दिए कि वे पहली कक्षा के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र तैयार के कार्य में गति लाये। उन्हांेने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास एवं जिला षिक्षा अधिकारी को बच्चों के आधार पंजीयन के कार्य में भी गति लाने के निर्देष दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती नायक ने बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी को स्कूलों के परिसरों में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देष दिए तथा स्कूलों की बाउन्ड्रीवाल पर ग्रीन फैंसिंग कराने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के छात्रावास में पेयजल समस्या का निराकरण करने के निर्देष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री विभाग को दिए । उन्होंने बैठक में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजेष गुप्ता को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत हृदय रोग से पीड़ित तथा कटे फटे होटों बच्चो का चिन्हांकन करें। साथ ही बाल हृदय उपचार योजना का प्रचार प्रसार करने के निर्देष दिए। साथ ही बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने 4 दिसम्बर को भोपाल में आयोजित गरीब कल्याण समारोह की तैयार कर हितग्राहियों को ले जाने की व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।

No comments:

Post a Comment