AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 November 2016

पुरूष नसबंदी षिविर आयोजित होंगे

पुरूष नसबंदी षिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 29 नवम्बर, 2016 -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि जिले में विश्व पुरूष नसबंदी माह मनाया जा रहा है ‘‘जम्मेदारी निभाओं-प्लान बनाओं’’ परिवार कल्याण के तहत् पुरूषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए जिले में पुरूष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा, हरसूद किल्लौद में 2 व 9 दिसम्बर को डॉ. एस.डी. माहडिक, जिला अस्पताल खण्डवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में 5 दिसम्बर को डॉ. ललित मोहन पंत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगांव, पुनासा में 7 दिसम्बर को  डॉ. शांता तिर्की, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी पंधाना में 8 दिसम्बर को डॉ शक्तिसिंह राठौर, जिला अस्पताल खण्डवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में 12 दिसम्बर को डॉ शक्तिसिंह राठौर व्दारा पुरूष नसबंदी की जोवगी । पुरूष नसबंदी कराने पर पुरूष को 2000 रूपये और प्रेरक को 300 रूपये दिये जाते है। सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, पुरूष कार्यकर्ता, व्दारा योग्य लक्ष्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर उन्हें प्रेरित कर  शिविर में भेजेगे ।

No comments:

Post a Comment