AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 22 November 2016

खंडवा सहित 16 जिलों में नर्मदा तट पर फलों के पौधे लगाये जाएंगे

खंडवा सहित 16 जिलों में नर्मदा तट पर फलों के पौधे लगाये जाएंगे 

खण्डवा 22 नवम्बर, 2016 - मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में फल-पौध रोपण योजना को मंत्रि-परिषद ने मंजूरी दी है । इस योजना के तहत नर्मदा नदी के दोनों तटों पर खण्डवा सहित कुल 16 जिलों में फलों के पौधे लगाये जायेंगे। इस योजना के तहत 3 वर्ष में कुल 45 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल-पौध रोपण किया जायेगा। सामान्य , उच्च सघनता व अति उच्च सघनता में ड्रिप सहित फल-पौध रोपण करने पर निर्धारित इकाई लागत पर प्रति हेक्टेयर 40 प्रतिशत अनुदान देय होगा। उच्च सघनता एवं अति उच्च सघनता के फल-पौध रोपण से जैविक फलोद्यान लगाने वाले हितग्राही को परंपरागत फसलों के एवज में वित्तीय सहायता प्रति वर्ष 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के मान से 3 वर्ष तक दी जायेगी। पौध रोपण योजना के प्रशासकीय अनुमोदन की योजना का विस्तार नर्मदा नदी के उदगम स्थल अनूपपुर जिले के अमरकंटक से अलीराजपुर जिले के जोबट तक  नदी के प्रभाव में आने वाले कुल 16 जिले ,खंडवा,खरगोन, बड़वानी , अनूपपुर, मंडला, डिंडौरी, जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास, धार और अलीराजपुर में होगा। 

No comments:

Post a Comment