AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 November 2016

नमामि देवि नर्मदे परिक्रमा मार्ग में व्यवस्थाएं देखीं कलेक्टर श्रीमती नायक ने

नमामि देवि नर्मदे परिक्रमा मार्ग में व्यवस्थाएं देखीं कलेक्टर श्रीमती नायक ने

खण्डवा 28 नवम्बर, 2016 -  ‘‘नमामि देवि नर्मदे‘‘ यात्रा का शुभांरभ खण्डवा जिले के विकासखण्ड हरसूद के ग्राम धनोरा से 30 जनवरी 2017 से प्रारंभ किया जाना है एवं पुनासा विकासखण्ड मे यह यात्रा दिनांक 02 फरवरी 2017 से प्रारंभ होगी यात्रा के पूर्व की तैयारियांे की समीक्षा कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने यात्रा मार्ग का दौरा कर की। उन्होंने इस दौरान यात्रा मार्ग पर आवष्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देष संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने यात्रा मार्ग मे आने वाले ग्रामो ओकारेष्वर, कोठी, अजरूड, खगवाडा, गुजली, मसलाय, बखरगांव, टेमाचा, मोहना, केल्वा खुर्द, रिचफल, नादियाखेडी, फिफरीमाल एवं दौलतपुर ग्राम का भ्रमण किया गया यात्रा मार्ग मे आने वाले इन ग्रामो मे रात्री विश्राम, जन संवाद, चौपाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, एवं अन्य कार्यो की जानकारी ली गई एक रोेटी बाबा आश्रम मे भी रात्री विश्राम हेतु व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने यात्रा मार्ग मे आने वाले ग्रामो को खुले में शौच से पूर्णतः मुक्त करने हेतु एसडीएम एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निदेषित किया । इस दौरान सहायक कलेक्टर सुश्री अदिति गर्ग, एस.डी.एम. पुनासा सुश्री शीतला पटले सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment