AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 November 2016

बच्चों के इलाज हेतु 28 नवम्बर को जिला अस्पताल में लगेगा शिविर

बच्चों के इलाज हेतु 28 नवम्बर को जिला अस्पताल में लगेगा शिविर 

खण्डवा 17 नवम्बर 2016 - जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर परीक्षण का आयोजन 28 नवम्बर को जिला अस्पताल में किया जा रहा है । शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् चिंहित बीमारियों से पीडि़त जन्म से 18 वर्ष के बच्चों को आर.बी.एस. के मोबाईल हेल्थ टीम व्दारा चिंहित किया जावेगा । हृदय रोग व अन्य जन्मजात विकृति या चिंहित अन्य बीमारी तथा राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के सदस्यों को चिंहित गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए ब्लॉक स्तर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पास अपना पंजीयन किया होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या ने बताया कि खण्ड चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से ऐसे हितग्राहियों का 28 नवम्बर को जिला अस्पताल में लाने के लिए निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था रहेगी । 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि इस षिविर में राज्य या जिला बीमारी सहायता निधि के तहत् बी.पी.एल. परिवार के लिए चिन्हित बीमारियों के नाम कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी , रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रान्सप्लांटेशन , हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट , घुटने का बदलना , सिर की चोट जिसमें ऑपरेशन की आवश्यक हो , स्पाइनल सर्जरी , रेटिनल डिटेचमेंट , प्रसवोत्तर जटिलताये , हृदय सर्जरी , वक्ष रोग शल्य क्रिया, ब्रेन सर्जरी , न्यूरो सर्जरी , एम.डी.आर. , पेस मेकर , वेसकुलर सर्जरी , कंजेनेण्टल मेलफार्ममेशन , एप्लास्टिक एनीमिया , बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कन्डकर , क्रानिल रीनल डिसिसेस हीमो डायलीसिस , स्वाईन फ्लू ऐसे मरीजों की जांच कर उनका निःशुल्क उपचार किया जायेगा । उन्होंने सभी आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि , सरपंचों, सचिवों व पार्षदों से अपील की है किं ऐसे गम्भीर बीमारी से ग्रसित गरीब मरीजों का पंजीयन अवष्य करवायें । 

No comments:

Post a Comment