AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 November 2016

बैंकों में वृद्धजनों व दिव्यांगों की मदद कर रहे है पैरालिगल वालेन्टियर्स

बैंकों में वृद्धजनों व दिव्यांगों की मदद कर रहे है पैरालिगल वालेन्टियर्स

खण्डवा 28 नवम्बर, 2016 - भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा 1000 एवं 500 रूपये के पुराने नोट के प्रचलन बंद करने के  आदेष के बाद नागरिकों को अपने पुराने नोट बैंकों में जमा करने जाना पड़ रहा है। इनमें से महिलाओं, दिव्यांगों व वृद्धजनों की परेषानी को देखते हुये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देष पर पैरालिगल वालेन्टियर्स उन्हें रूपये निकासी व जमा करने तथा रूपये बदलने के फार्म भरने में मदद कर रहे है तथा उन्हें बैंकों में आवष्यक मार्गदर्षन देने का कार्य भी कर रहे है। जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र खरे ने बताया कि इन पैरालिगल वालेन्टियर्स में श्री गणेष कनाड़े, राजेन्द्र माणिक, विवेक सारसर, प्रभांषु जैन, अमृत सुरपाल, विजयबाला दषोदी एवं सुन्दर लाल आकले शामिल है।

No comments:

Post a Comment