AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 November 2016

जल महोत्सव के लिए सभी आवष्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

जल महोत्सव के लिए सभी आवष्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करें - कलेक्टर श्रीमती नायक

खण्डवा 21 नवम्बर, 2016 - खण्डवा जिले के हनुवंतिया में आगामी 15 दिसम्बर से 15 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले द्वितीय जल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा सोमवार शाम कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने की। बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग , जिला पंचायत, विद्युत विभाग, यातायात, आदिम जाति ,सहित सभी विभागों को उन्हें सौंपे गये दायित्व समय सीमा में पूरे करने के निर्देष दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना, एसडीएम पुनासा श्रीमती शीतला पटले सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने अग्नि षमन संबंधी व्यवस्था तथा साफ सफाई व्यवस्था के लिए नगर पंचायत मूंदी को निर्देष दिए। इसके साथ ही विद्युत सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों को, एम्बूलेंस एवं अस्थाई चिकित्सालय स्थापित करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए। 
बैठक में जल महोत्सव के इवेंट मेंनेजर को कलेक्टर श्रीमती नायक ने जल महोत्सव आयोजन स्थल के बाहर पार्किंग व्यवस्था में प्रकाष की एवं पेयजल की व्यवस्था करने तथा कचरा निपटान के लिए एसडीएम पुनासा की सहमति से स्थान चिन्हित करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने यातायात निरीक्षक को पार्किंग स्थल का अवलोकन करने के निर्देष दिए। साथ ही पार्किंग स्थल एवं मुख्य कार्यक्रम आयोजन स्थल के प्रवेष द्वार पर अनाउन्समेंट सिस्टम लगवाने के निर्देष भी उन्होंने दिए। कलेक्टर श्रीमती नायक ने कहा कि आगामी 4 दिसम्बर को सभी विभागों के जिला अधिकारियों के साथ हनुवंतिया का दौरा किया जायेगा तथा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की जायेगी। अपर कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में कार्यक्रम स्थल के बाहर फूड जोन स्थापित करने तथा वहां बिकने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता व विक्रय दरें मॉनिटर करने के निर्देष खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने मूंदी से हनुवंतिया के बीच साईन बोर्ड लगाकर पर्यटकों के मार्गदर्षन के लिए पर्यटक स्थलों के फोटो व उनकी दूरी की जानकारी देने के निर्देष भी दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को हनुवंतिया मंे घरों की दीवारों पर चित्रकारी कराने व ग्रामीण पर्यटन के लिए आवष्यक व्यवस्था करने के निर्देष दिए गए। उन्होंने हनुवंतिया के आसपास के क्षेत्र में आदिवासी लोक नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देष भी दिए। साथ ही कार्यक्रम आयोजन स्थल के बाहर स्थानीय स्वसहायता समूह द्वारा तैयार हस्तषिल्प कलाकृतियां विक्रय के लिए क्राफ्ट जोन स्थापित करने के लिए भी निर्देष दिए गए। जल महोत्सव के दौरान इवेंट मेंनेजर को हनुवंतिया में नावों की दौड़ की व्यवस्था कराने तथा रेल्वे स्टेषन व बस स्टेण्ड खण्डवा तथा ओंकारेष्वर एवं मूंदी से पर्यटकों को हनुवंतिया तक ले जाने के लिए मिनी बस व मैजिक वाहन की व्यवस्था कराने के निर्देष दिए गए।

No comments:

Post a Comment