AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 November 2016

कलेक्टर श्रीमती नायक की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्रीमती नायक की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा बैठक सम्पन्न 

खण्डवा 26 नवम्बर, 2016 - जिला कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारणी बैठक आयोजित की गई । कलेक्टर श्रीमती नायक व्दारा सभी बी.एम.ओ. व कार्यक्रम अधिकारियों की उपस्थिति में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को  निर्देष दिये कि जिले में लगने वाले जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ब्लॉक व सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण कर ऐसे बी.पी.एल. परिवार के सदस्यों का जो राज्य बीमारी सहायता निधि के अंतर्गत चिंहित बीमारी में आते है या राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जन्म से 18 वर्ष के बच्चे जो ए.पी.एल., बी.पी.एल. हो सकते है जिसमें मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार व मुख्यमंत्री बाल श्रृवण सम्मिलित है ऐसे बच्चे जो चिन्हाकित जन्मजात बीमारी- नूयूरल टयूब डिफेक्ट, जन्मजात हृदय रोग, जन्मजात भेरापन, जन्मजात मोतीयाबिंद, डवल्पमेंट डिस्प्लेसिया हिप, क्लब फुट, भेंगापन, नाक कान गले से ग्रसित हो उन बच्चों को पीएचसी व सीएचसी पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आशा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व्दारा लेकर आवें। 
कलेक्टर श्रीमती नायक ने स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को  संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर विकास खण्ड खालवा के ग्रामों में परिवार कल्याण कार्यक्रम के महत्व व संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए समुदाय में बैठक व ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य संबंधी विडियो दिखाकर जागरूक करें । बी.एम.ओ. खालवा को निर्देश दिये किं संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए ऐसे उपस्वास्थ्य केन्द्रों का चयन कर वहां पर संस्थागत प्रसव कराया जाना सुनिश्चित करें।  सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुभाष सोलंकी को निर्देश दिये किं बाल शक्ति केन्द्र में भर्ती बच्चों के डिस्चार्ज के उपरांत चार फॉलोअप किया जाना सुनिश्चिति करें। मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में डेंगू व मलेरिया पर नियंत्रण रखने पर कलेक्टर व्दारा अधिकारी व कर्मचारियों की प्रशंसा की गई । जिले में शतप्रतिशत् टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें पंधाना के साथ-साथ अन्य विकास खण्ड में दस्तक अभियान चलाया जायें। हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चयनित कर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य संस्थाओं में भेजे। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत मैदानी कार्यकर्ताओं व्दारा  पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने के लिए विश्व पुरूष नसबंदी माह के तहत् कार्य योजना बनाकर योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर अधिक से अधिक से पुरूष को नसबंदी कराई जावें। आईडीएसपी के अंतर्गत हर 15 दिवस में रिपोर्टिंग डाटा कलेक्टर कार्यालय भिजवाया जावें। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. अवास्या व्दारा राष्ट्रीय कार्यक्रम कुष्ठ, क्षय, मलेरिया, अंधत्व प.क. टीकाकरण व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । इस बैठक में गर्भधारण पूर्व व प्रसव पूर्व निदान तकनीकी अधिनियम जिला सलाहकार समिति की बैठक भी ली गई जिसमें नोडल अधिकारी डॉ. पी.सी. अग्रवाल व्दारा पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट के अंतर्गत जानकारी दी गई।  बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी.जुगतावत, डॉ. सुभाष जैन,  महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुभाष सोलंकी, जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के.सेठिया, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अनिषा जुनेजा, डीपीएम डॉ. शिवराजसिंह चौहान, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलाई, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । 

No comments:

Post a Comment