AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 November 2016

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना के तहत किसानों से आवेदन आमंत्रित

खण्डवा 21 नवम्बर, 2016 - मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना घटक राज्य के बाहर, राज्य के अंदर, जिले के अन्दर कृषक भ्रमण अन्तर्गत हितग्राही चयन हेतु जिला स्तर पर कृषकों की अभिरूचि अनुसार कृषकों के आवेदन आमंत्रित किए जायगें जो स्वयं खेती करते हो। कृषकों का साक्षर होना एवं वयस्क उम्र का होना उपयोगी होगा। मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजना अन्तर्गत चयनित कृषकों को उन्नत खेतों कृषि प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया जायेगा, कृषकों को नवीन तकनीकी जानकारी देने हेतु देश एवं प्रदेश के अन्दर चल रहे अनुसंधान एवं नवीन तकनीकों का अवलोकन कराया जाकर उनका ज्ञान वर्धन किया जावेगा। इस योजना के अन्तर्गत देश के उन्नत कृषि तकनीकी संस्थान, कृषि महाविद्यालयों एवं कृषि शोध एवं अनुसंधान के आदर्श प्रक्षेत्र, कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा आयोजित प्रदर्शन, प्रगतिशील उत्कृष्ट कृषकों के द्वारा किये गये उन्नत कृषि कार्यो के खेतों का चयन, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की चिन्हित गतिविधियां, चारागाह विकास, रेशम पालन, पशुपालन की उत्तम व्यवस्था, प्रदेश में स्थित राष्ट्रीय प्रक्षेत्र जहां अलग-अलग विशेषताओं के प्रयोग किये जा रहे है। बीज निगम के प्रक्षेत्र, अन्य निजी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों, गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित प्रक्षेत्र एवं क्षैत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र राज्य के अन्दर केन्द्र सरकार के संस्थानों द्वारा उन्नत तकनीकों के क्षेत्र में किये गये कार्यो का अवलोकन करवाना।  

No comments:

Post a Comment