AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 November 2016

तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान सम्मेलन 30 नवम्बर को

तीन दिवसीय जिला स्तरीय किसान सम्मेलन 30 नवम्बर को
फसल बीमा संबंधी दावे की राषि के प्रमाण पत्र किसानों को वितरित होंगे

खण्डवा 23 नवम्बर, 2016 - आगामी 30 नवम्बर को कृषि उपज मण्डी प्रांगण में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस सम्मेलन में किसानों को वर्ष 2015 की खरीफ फसल की नुकसानी से संबंधित दावे की राषि संबंधी प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। दावे की राषि किसानों के खातों में ऑनलाइन जमा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि खण्डवा जिले के 34582 किसानांे के खातों में खरीफ फसल की नुकसानी से संबंधित दावे की राषि के रूप में 94.65 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन राषि भुगतान की जाना है। कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने मंगलवार रात्रि में जिले के कृषि , उद्यानिकी, जल संसाधन सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हंे इस किसान सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों के लिए आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि चूंकि कार्यक्रम के आयोजन मंे अब अधिक समय नहीं है अतः प्रत्येक कार्य को प्राथमिकता से यथाषीघ्र पूर्ण करें।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती नायक ने बताया कि यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में उन्होंने बड़े आकार के एलईडी टीवी लगवाने के निर्देष भी दिए ताकि उज्जैन में उसी दिन आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में होने वाले मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण खण्डवा जिले के किसान भी देख सके। उन्हांेने उप संचालक कृषि व परियोजना संचालक आत्मा को निर्देष दिए कि कार्यक्रम स्थल पर तहसीलवार काउन्टर लगाये जाये तथा उन काउन्टर्स पर संबंधी तहसील के किसानों के दावे प्रमाण पत्र वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारी तैनात किये जाये ताकि किसानों को परेषानी न हो। इस किसान सम्मेलन में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ साथ खेती की नई नई तकनीकों के बारे में भी बताया जायेगा ताकि किसान नई तकनीकों को अपनाकर अपनी आय को दुगुना कर सके। बैठक में जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के.जैन ने बताया कि जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक ने 105 प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से खरीफ फसल का बीमा किया गया था। इस योजना में किसानों की सोयाबीन एवं कपास फसल का बीमा किया गया था।

No comments:

Post a Comment