AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 November 2016

नमामि देवी यात्रा खण्डवा जिले में 30 जनवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित होगी

नमामि देवी यात्रा खण्डवा जिले में 30 जनवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित होगी 

खण्डवा 25 नवम्बर, 2016 - मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा नर्मदा नदी का पौराणिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक महत्व भी है। राज्य शासन द्वारा नर्मदा के संरक्षण के प्रयास किये जा रहे हैं। नदी के संरक्षण में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने नर्मदा सेवा यात्रा आयोजित की जा रही है। नर्मदा किनारे बसे गाँव-शहरों का प्रदूषित जल रोकने, ट्रीटमेंट प्लांट लगाने, पौध-रोपण के साथ इन्हें शौचमुक्त भी किया जायेगा। यात्रा में शामिल होने के लिये निरूशुल्क ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी ूूू.दंउंउपकमअपदंतउंकम.उच.हवअ.पद पर उपलब्ध है।
30 जनवरी को धनोरा से प्रवेष कर, 9 फरवरी को मोरटक्का होकर खरगोन जिले में प्रवेष करेगी यात्रा
    ष्नमामि देवि नर्मदेश्श् नर्मदा सेवा यात्रा खण्डवा जिले में हरसूद विकासखण्ड के ग्राम धनोरा से 30 जनवरी को प्रवेष करेगी, इसके बाद नर्मदा संरक्षण यात्रा जिले के ग्राम दगड खेडी व झुम्मरखाली का दौरा करेगी, रात्रि विश्राम झुमरखाली में ही होगा। इस अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिषन के तहत घर-घर में  शौचालय निर्माण तथा मिषन से संबंधित अन्य जागरूकता कार्यक्रम व पर्यावरण संरक्षण के लिए सड़क किनारे पौधरोपण जैसे कार्य भी किये जायेंगे। यात्रा के तहत यात्रिगण प्रतिदिन सुबह 8 बजे रवाना हांेगे। अगले दिन 31 जनवरी को झुमरखाली से नर्मदा संरक्षण यात्रा रवाना होकर निषानिया फाटा, सड़ियापानी , छनेरा , सक्तापुर व चारखेड़ा, तक जायेगी एवं रात्रि विश्राम चारखेड़ा में करेंगी। जबकि 1 फरवरी सेल्दा , माण्डला, सहेजला , भेसावा व गुराडिया का दौरा करेंगी एवं गुराड़िया में ही रात्रि विश्राम करेंगी। आगामी 2 फरवरी को सुबह गुराडिया से रवाना होकर नर्मदा संरक्षण यात्रा बीड़ , संत सिंगाजी समाधि स्थल ग्राम सिंगाजी , दिनकरपुरा, भुरलाई, पुरनी, जलकुंआ, का दौरा करेंगी एवं जलकुंआ ग्राम में ही रात्रि विश्राम करेगी। आगामी 3 फरवरी को सुबह जलकुंआ से रवाना होकर गुलगांव रैयत, जामकोटा, बांगरदा व चिखरीखाल, जायेगी तथा चिखरीखाल में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 4 फरवरी को चांदेल, पिपलानी, बेडानी, रिछी, पुनासा जायेगी एवं रात्रि विश्राम पुनासा मंे कर अगले दिन 5 फरवरी को नर्मदा नगर , दौलतपुरा, फिकरीमाल, नादियाखेडी, रिछफल जायेगी एवं रिछफल में ही रात्रि विश्राम करेगी। इसके बाद अगले दिन 6 फरवरी को केल्वाखुर्द, मोहना , टेमाचा, बखरगांव जायेगी एवं रात्रि विश्राम बखरगांव में कर अगले दिन 7 फरवरी को सुबह मसलाय, गंुजली, खगवाड़ा, जायेगी एवं रात्रि विश्राम खगवाड़ा करेगी। अगले दिन 8 फरवरी को अजरूट, कोटी , ओंकारेष्वर , थापना , मोरटक्का माफी का दौरा करेंगी एवं मोरटक्का माफी में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 9 फरवरी को यह नर्मदा सेवा यात्रा कटार होते हुये बड़वाह जिला खरगोन में प्रवेष करेगी।     

No comments:

Post a Comment