AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 November 2016

संस्थागत प्रसव कराने पर प्रसूति अवकाश सहायता योजना का लाभ लें

संस्थागत प्रसव कराने पर प्रसूति अवकाश सहायता योजना का लाभ लें

खण्डवा 26 नवम्बर, 2016 - प्रसूति अवकाश सहायता योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जो श्रम विभाग में अपना पंजीयन कराये हुए है जो कर्मकार मंडल, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा कार्डधारी है ऐसे हितग्राहियों को संस्थागत दो प्रसव कराने तक लाभ दिया जाता है । श्रम विभाग में यदि पुरूष का पंजीयन हो उन्हें 15 दिन का मजदूरी के रूप में कलेक्टर दर से मजूदरी राशि रूपये 3375 व महिला का पंजीयन होने पर उन्हें 45 दिन की मजदूरी के रूप में रूपये 10125 तथा पति पत्नि दोनों का पंजीयन होने पर कुल 60 दिन की मजदूरी के रूप  में रूपये 13500 दिये जाते है। इसके लिए हितग्राही को अपना आवेदन संबंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा । साथ ही महिला हितग्राही को संस्थागत प्रसव कराने पर ग्रामीण क्षेत्र में 1400 रूपये व शहरी क्षेत्र में रूपये 1000 दिये जाते है। 

No comments:

Post a Comment