AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 3 November 2016

‘‘आधार‘‘ नम्बर के आधार पर ही मिलेगा खाद्यान्न व केरोसिन

‘‘आधार‘‘ नम्बर के आधार पर ही मिलेगा खाद्यान्न व केरोसिन

खण्डवा 3 नवम्बर, 2016 - खण्डवा जिले में अब उचित मूल्य की दुकानों से आधार नम्बर के आधार पर ही सामग्री पीओएस मषीन के माध्यम से दी जायेगी। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने बताया कि अभी तक पीओएस मषीन द्वारा बिना आधार नम्बर वाले परिवारों को भी सामग्री दी जा रही थी, लेकिन शासन के निर्देष अनुसार अब सामग्री लेने के लिए उसी व्यक्ति को उचित मूल्य की दुकान तक आना होगा, जिसका आधार कार्ड पंजीयन हो चुका है। उसी व्यक्ति के फिंगर प्रिंट के आधार पर यह सामग्री दी जायेगी। श्री कोठारे ने बताया कि जिन परिवारों में किसी एक सदस्य का भी आधार पंजीयन हो चुका है उन परिवारों से वह सदस्य सामग्री ले जा सकता है। जिन परिवारों से किसी भी सदस्य का आधार कार्ड नही बना है तथा ना ही पंजीयन हुआ है उनके लिए यह शर्त लागू रहेगी कि वे निकटतम आधार पंजीयन केन्द्र पर जाकर पहले पंजीयन करा ले तथा पंजीयन की रसीद उचित मूल्य की दुकान पर प्रस्तुत कर दें। ऐसा न करने पर, सामग्री नही दी जायेगी। इसलिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.आर. कोठारे ने नागरिकों से अपील कि है कि जिनके आधार पंजीयन अभी तक नही हुये है वे तत्काल अपना आधार पंजीयन कराकर प्राप्ति रसीद लेकर ही उचित मूल्य की दुकान पर जाये ताकि उन्हें कोई परेषानी न हो।

No comments:

Post a Comment