AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 9 September 2015

आदर्ष ग्राम आरुद में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने

आदर्ष ग्राम आरुद में हुए विकास कार्यों की समीक्षा की कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने
ग्रामीणों से नषे की प्रवृत्ति से दूर रहने व गांव को स्वच्छ रखने की अपील की



खण्डवा 3 सितम्बर, 2015 - सांसद आदर्ष ग्राम योजना के तहत चयनित आदर्ष ग्राम आारुद का दौराकर  वहां अब तक हुए विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा आज कलेक्टर डा. एम.के. अग्रवाल ने की। उन्होंने अधिकारियों को आरुद में अपने अपने विभाग की सभी योजनाओं को आदर्ष तरीके से लागू करने के निर्देष दिये। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री अमित तोमर एस.डीएम. जानकी यादव सहित कृषि, षिक्षा, स्वास्थ्य ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिवासी विकास ,महिला सषक्तिकरण , सहित  विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।  
डे-केयर सेंटर व ग्रामीणों के घरों में बने शौचालयों को देखा
    कलेक्टर डा. एम.के. अग्रवाल ने इस दौरान गांव में स्वच्छता अभियान के तहत हितग्राही संजय, धन्नालाल, लिमड़ा तथा कैलास मौरे के घरो में बने शौचालयो को देखा तथा ग्रामीणो से अपील की कि वे खुले में शौच करने न जाये बल्कि शौचालयो का ही उपयोग करें। उन्होने गांव में 12 लाख रू लागत से निर्मित सी.सी.रोड़ के निर्माणाधीन कार्य को देखा तथा गुणवक्ता सुधारने के निर्देष दिये। कलेक्टर डा. अग्रवाल ने गांव के सरपंच को समझाईस दी कि गांव में पड़े गोबर व गंदगी को हटवाये तथा उनसे नाडेप टांके बनवाकर जैविक खाद तैयार कराये। उन्होने ग्रामीणो से कहा की आदर्ष ग्राम का नागरिक होने के नाते वे अच्छी आदते सीखे तथा नषे से दूर रहे व गांव में व अपने घरो मे साफ सफाई से रहना सीखे। कलेक्टर डा. अग्रवाल ने आरूद में संचालित डे-केयर सेंटर को भी देखा जहॉ वृद्धजनो के मनोरंजन व विश्राम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस दौरान डे-केयर सेंटर के पास नषामुक्ति अभियान के तहत तंबाकु, बीड़ी,सिगरेट जैसे मादक पदार्थो की होली जलाकर ग्रामीणो को इन पदार्थो का सेवन न करने की प्रेरणा दी गई।
आरुद में वीडियो कान्फ्रेसिंग सुविधा का लिया जायजा
कलेक्टर डा. अग्रवाल ने एस.डी.एम जानकी यादव को निर्देष दिये की यहॉ के स्कूलो का नियमित निरिक्षण करें तथा अनुपस्थित षिक्षको के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। उन्होने ग्रामीणो से अपील की कि वे अपने बच्चो को स्कूल में नियमित रूप से भेजे। कलेक्टर डा. अग्रवाल ने पंचायत भवन में स्थापित वीडियो कान्फ्रेसिंग सुविधा का भी निरिक्षण किया तथा आरूद से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेड खण्डवा से बात-चीत भी की। उन्होने महिला सषक्तिकरण अधिकारी को निर्देष दिये कि वे आरूद ग्राम का लगातार दौरा कर यहा के शौर्य दलो को प्रषिक्षित व सक्रिय करें ताकि यहा की महिलाये अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। ग्रामीणो को नुक्कड नाटको के माध्यम से नषा मुक्ति के संबंध में प्रेरित किया गया तथा उन्हे सफाई से रहने की सीख दी गई। 
षिविर में 500 से अधिक ग्रामीणजनो का हुआ स्वास्थ्य परिक्षण
ग्राम आरूद में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण सिविर भी आयोजित किया गया जिसमें 500 से अधिक ग्रामीणजनो का स्वास्थ्य परिक्षण  कर उन्हे निषुल्क दवाईया भी वितरित की गई। सिविर में 26 गर्भवती महिलाओ का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। कलेक्टर डा. अग्रवाल ने गांव की 5 आषा कार्यकर्ताओ से चर्चा की तथा उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होने सभी कार्यकर्ताओ को समझाइस दी कि वे गांव में अच्छा कार्य करे जिससे उन्हे अधिक आय प्राप्त होगी। कलेक्टर डा. अग्रवाल ने जिला प्रबंधक ई-गर्वनेंस श्री अंकितसिंह पवार को निर्देष दिये की गांव के सभी नागरिको के आधार कार्ड तैयार कराये। कलेक्टर डा. अग्रवाल ने आरूद ग्राम में आज आयोजित स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता विधार्थीयोें को पुरूष्कार भी वितरित किये। 

ग्रामीण जनो को नशा मुक्ति हके लिये दिलाया गया संकल्प 
सांसद आदर्श ग्राम आरूद मे आज म. प्र जन अभियान परिषद् जिला खण्डवा द्वारा गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति आरूद द्वारा नशामुक्त शिविर का आयोजन किया गया ग्रामीण जनो को नशा मुक्ति हेतु संकल्प दिलाया गया नवांकुर संस्था मनमोहन कला समिती द्वारा ग्रामीण जनो को नुक्कड नाटक के माध्यम से नशा छोडने के लिए प्रेरित किया गया निर्मल भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालय बनवाने एवं उनका उपयोग करने के लिए प्रंेरित किया गया नुक्कड नांटक के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा अटल सुरक्षा बीमा योजना एवं जीवन बीमा  योजना बारे मे बताया गया नुक्कड नांटक से प्रेंरित होकर कुछ ग्रामीण जनो ने शौचालय बनवाने एवं बीमा योजना कराने हेतु सामुहिक आवेदन दिये गये, श्री सचिन शिम्पी जिला समन्वयक द्वारा ग्रामविकास प्रस्फुटन समिती के उदेश्यो के बारे मे ग्रामीण जनो को बताया गया ।
अधिकारियो की बैठक में गांव को आदर्ष तरीके से विकसित करने के दिये निर्देष
कलेक्टर डा. अग्रवाल ने गांव में अधिकारियो की बैठक लेकर आरूद में अबतक हुए विकास कार्यो की समीक्षा की तथा निकट भविष्य में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी अधिकारियो से ली। उन्होने सभी जिला अधिकारीयो से आदर्ष ग्राम के लिये स्वीकृत कार्य यथासीध्र पूर्ण कराने के निर्देष भी दिये। इस दौरान लीड बैंक प्रबंधक ने बताया की गांव के 3896 ग्रामीणो में से 1682 का बीमा प्रधानमंत्री बीमा योजनाओ के तहत किया जा चुका है शेष के खाते खोलकर सीध्र ही सभी का बीमा करा दिया जायेगा। विधुत विभाग के अधिकारियो ने इस दौरान बताया कि गांव के 1150 घरो में से लगभग 900 घरो मे विघुत कनेक्षन है। लगभग 135 किसानो ने सिचांई के लिये अस्थाई कनेक्षन ले रखे है। पीएचई विभाग के अधिकारियो ने इस दौरान बताया की गांव में 66 लाख रू लागत की जल आवर्धन नलजल योजना प्रस्तावित है तथा शासन को स्वीकृती के लिये भेजी गई है। इस योजना का 3 प्रतिषत 1.98 लाख रू जनभागीदारी से एकत्र कर जमा कराया जायेगा तभी ये योजना प्रारम्भ होगी। गांव में 26 हेडपम्प चालू स्थिति में है। कलेक्टर डा. अग्रवाल ने उघानिकी व कृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिये कि गांव के किसानो को खेती की उन्नत तकनीको की जानकारी दी जाये तथा उन्हे जैविक खेती करने के लिये प्रेरित किया जाये। उन्होने उप संचालक कृषि श्री ओ.पी.चौरे को गांव के सभी किसानो के मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार कराने के निर्देष दिये। उन्होने सहकारिता विभाग के उपायुक्त को सभी किसानो के किसान क्रेडिट कार्ड तैयार करने के निर्देष दिये। इस दौरान बताया गया कि 968 किसानो में से लगभग 900 के क्रेडिट कार्ड बनाये जा चुके है शेष के क्रेेडिट कार्ड सीध्र ही तैयार करा दिये जायेगे।

No comments:

Post a Comment