AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 September 2015

अमानक कीटनाषक प्रतिबंधित

अमानक कीटनाषक प्रतिबंधित

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान पौध संरक्षण औषधी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर निर्धारित गुणवत्ता की सामग्री  न पाए जाने पर उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री ओ.पी. चौरे ने कीटाणु नाषक को अमानक घोषित किया है। इस कीटाणु नाषक के जिले में क्रय विक्रय व भण्डारण पर प्रतिबंध रहेगा। उपसंचालक श्री चौरे ने बताया कि कृष्णा कृषि सेवा केन्द्र जुमरखाली विकासखण्ड हरसूद द्वारा षिवानी एग्रो केमिकल्स इंदौर में निर्मित मोनो क्रोटोफास नामक कीटाणु नाषक बेचा जा रहा था, जो जांच के दौरान अमानक पाया गया, अतः इस कीटाणु नाषक के क्रय, विक्रय व भण्डारण पर जिले में प्रतिबंध लगाया गया है।

No comments:

Post a Comment