AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 17 September 2015

राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड-2015 के लिए चयन इस बार जिला स्तर पर होगा

राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड-2015 के लिए चयन इस बार जिला स्तर पर होगा
नामांकन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर

खण्डवा 17 सितम्बर, 2015 - राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड-2015 का चयन इस बार जिला स्तर पर होगा। अवार्ड के लिए बच्चों को नामित करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2015 रखी गई है। नामांकन के बाद बच्चों की चयन परीक्षा 31 अक्टूबर और 3 नवम्बर को होगी। प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री जे.एन.कंसोटिया ने सभी जिलों को भेजे परिपत्र में उप संचालक स्कूल शिक्षा, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं सहायक संचालक संभागीय बाल भवन का क्षेत्रीय स्तर पर चयन प्रक्रिया के बच्चों को नामित करने में सहयोग लेने को कहा है। बालश्री पुरस्कार में चयनित बच्चे को एक फलक, प्रशस्ति-पत्र, 15 हजार रुपये नगद राशि (किसान विकास पत्र), साहित्यिक सेट प्रदान किया जाता है। इस योजना में ( 1 अप्रैल 2015) के अनुसार 10 से 16 वर्ष आयु समूह के 10$12, 12$14 एवं 14$16 का प्रतिभागी भाग ले सकता है। बालश्री अवार्ड के लिए जो विषय निर्धारित किए गए हैं,  उनमें सृजनात्मक प्रदर्शन में तबला/वाद्य यंत्र, कंठ संगीत, नृत्य, थियेटर तथा कठपुतली है। सृजनात्मक कलाओं में दृश्य कलाएँ (ग्राफिक्स तथा डिजिटल आर्ट), चित्रकला, मूर्तिकला, शिल्प कला शामिल हैं। सृजनात्मक लेखन में कविता,  कहानी, गद्य, संवाद तथा नाटक है। सृजनात्मक वैज्ञानिक नव प्रवर्तन में विज्ञान के मॉडल बनाना, विज्ञान परियोजना, विज्ञान की समस्याओं का समाधान करना वैज्ञानिक नव प्रवर्तक विषय शामिल है। इस 16 उप विषय में प्रत्येक में एक-एक बच्चा एवं विशेष श्रेणी (निरूशक्त एवं अनाथ) में प्रत्येक विषय से एक-एक बच्चा (04), कुल 20 बच्चे को प्रत्येक जिले से नामित किया जाना है। इन नामित बच्चों को राज्य स्तरीय केन्द्र पर होने वाली चयन प्रकिया में शामिल होना होगा। राज्य स्तर पर 31 अक्टूबर को सृजनात्मक प्रदर्शनकारी कला एवं सृजनात्मक लेखन तथा 2 नवम्बर को सृजनात्मक कला एवं सृजनात्मक वैज्ञानिक नव प्रवर्तन की चयन प्रक्रिया होगी। बच्चों का नामांकन जिले स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। वे जिले, जहाँ बाल भवन संचालित हैं, में बच्चों को नामित करने की प्रक्रिया संबंधित बाल भवन द्वारा की जायेगी। बच्चों का चयन प्रत्येक जिले के केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय के माध्यम से बालश्री के निर्धारित 16 उप विषय में श्रेष्ठ 16 बच्चे एवं 4 मुख्य विषय में से 4 विशेष (निरूशक्त/अनाथ) बच्चे का चयन किया जायेगा। राष्ट्रीय बाल भवन ने बालश्री पुरस्कार क्षेत्रीय चयन के लिए म.प्र. के 51 जिले के लिए अलग-अलग केन्द्र बनाये हैं। जवाहर बाल भवन भोपाल में प्रदेश के 30 जिले, इंदौर बाल भवन में प्रदेश के 16 जिले और 10 जिले राजस्थान राज्य के अलग से, राष्ट्रीय बाल भवन नई दिल्ली में म.प्र. के 03 जिले एवं इलाहाबाद (उ.प्र.) में म.प्र. के 2 जिले के बच्चे भाग लेंगे। क्षेत्रीय चयन परीक्षा में केवल वे बच्चे ही सम्मिलित होंगे, जिनको जिला प्रशासन एवं बाल भवन द्वारा निर्धारित फार्म में नामित कर निर्धारित केन्द्रों पर भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment