AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 September 2015

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत 5 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के तहत  5 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


खण्डवा 25 सितम्बर,2015 - म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम‘‘ के संचालन हेतु मेंन्टर्स का पॉंच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया । कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र मे जन अभियान परिषद जिला स्तरीय समिति से उपाध्यक्ष श्री योगेन्द्र जोशी वरिष्ठ समाज सेवी व चार्टड अंकाउटेट भरत झंवर द्वारा प्रशिक्षण का महत्व बताया प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र मे श्री देवेन्द्र वर्मा विधायक खडवा द्वारा मेन्टर्स व छात्रो का उत्साहवर्धन करते हुए आशा व्यक्त की भविष्य मे  छात्र ग्रामो का नेतृत्व करेगे तो शासन की योजनाओ का क्रियान्वयन सही रूप से होगा । पॉंच दिवसीय प्रशिक्षण मे दो दिवस का फील्ड वर्क दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस मे फील्ड वर्क का प्रस्तुतीकरण दिया गया । मेन्टर्स प्रशिक्षण मे खडवा, खरगोन, बुरहानपुर तीन जिलो के विकासखण्डो से चयनित मेन्टर्स का प्रशिक्षण श्री सचिन शिम्पी जिला समन्वयक खडवा, श्री जगदीश पटेल जिला समन्वयक खरगोन, व विकासखण्डो के समन्वयको द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । 
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक पंधाना श्रीमती योगिता नवल सिह द्वारा कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्रीजी की यह प्रशंसनीय पहल है। इस कार्यक्रम से ग्रामीण युवाओ मे सामाजिक क्षेत्र मे आगे आने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम मे अधिक से अधिक महिलाओ की भागीदारी होना चाहिए । विधायक पंधाना श्रीमती बोरकर द्वारा सभी मेन्टर्स को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जिला समन्वयक श्री सचिन शिम्पी द्वारा अतिथियो एवं प्रशिक्षण मे उपस्थित सभी मेन्टर्स का आभार व्यक्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment