AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 September 2015

‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ के तहत 7 अक्टूबर से महिलाओं व बच्चों का होगा टीकाकरण

‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ के तहत 7 अक्टूबर से महिलाओं व बच्चों का होगा टीकाकरण
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा

खण्डवा 29 सितम्बर,2015 -  प्रदेष के चयनित 23 जिलो में ‘‘मिशन इंद्रधनुष‘‘ के तहत 7 अक्टूबर से द्वितीय चरण में गर्भवती महिलाओं व 2 वर्ष की आयु तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। खण्डवा जिले में इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि मिषन इंद्रधनुष का द्वितीय फेस चार चरणों में 7 अक्टूबर, 7 नवम्बर, 7 दिसम्बर 2015 व 7 जनवरी 2016 को प्रारंभ किया जायेगा। इस अभियान के तहत जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण कराया जायेगा तथा जिन गर्भवती महिलाआंें का टीकाकरण नहीं हुआ हो व ऐसे बच्चे जो एक टीका लगने के पश्चात टीकाकरण किसी कारण से छूट गया हो ऐसे बच्चों व गर्भवती महिलाओ की सूची बनाकर उन्हें मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत 7 अक्टूबर से 7 दिवस तक नियमित टीकाकरण किया जावेगा इस दौरान भोपाल दिल्ली के अधिकारी भी निरीक्षण करेगें। 
कलेक्टर डॉ. अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या को निर्देष दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में आशा आंगनवाडी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ के माध्यम से मिषन इंद्रधनुष के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवास्या ने बताया कि इस अभियान के तहत टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के विषेष दल बनाये गए है। इस अभियान के तहत बीसीजी, पॉलियो, पेंटावेलिट, खसरा, डीपीटी, के टीके लगाए जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment