AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 15 September 2015

सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हो रहे है महिला स्वास्थ्य शिविर

सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हो रहे है महिला स्वास्थ्य शिविर

खण्डवा 15 सितम्बर,2015 - मध्यप्रदेश शासन द्वारा सभी आयु वर्ग की महिलाओं  को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देष्य से प्रदेष में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विषेष षिविर आयोजित किए जा रहे है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे.एस.अवास्या ने बताया कि इन  शिविरों के माध्यम से विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवायें महिलाओं को उपलब्ध कराकर उनमें स्वास्थ्य संबंधी सजगता लाना है । उन्होंने बताया कि इन षिविरों मंे सभी गर्भवती महिलाओं की चिकित्सक व्दारा प्रसव पूर्व जांच, आवश्यक प्रयोगशाला जांचें, हाई रिस्क का चिन्हांकन एवं एनीमिक महिलाओं का आवश्यकतानुसार प्रबंधन किया जायेगा । इन स्वास्थ्य षिविरों में महिला का जांच उपरांत उचित उपचार होगा, संस्था स्तर पर हाई रिस्क महिलाओं को सूचीबद्ध किया जायेगा तथा विकासखण्ड स्तर पर एनीमिया तथा एच.आई.व्ही. की पहचान की जा सकेगी, साथ ही अन्य रोगियों की पहचान कर उपचार किया जा सकेगा । 
प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले महिला स्वास्थ्य शिविरों में 17 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनगांव में  डॉ. किरण वर्मा महिला चिकि., डॉ. आशुतोष पारे, डॉ. प्रांजली भरद्वाज, डॉ. विशाल, डॉ. अनिल तंतवार,  की डयूटी लगाई गई है। आगामी 18 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरगांव में  डॉ. अनुराग सोनी, डॉ. आर.डी. बकोरिया, डॉ. गेब्रिअल ढाकसे, डॉ. वर्षा नामदेव महिला चिकि. डॉ. प्रीति यादव आयुष चिकित्सक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहाड़ा में डॉ. रश्मि कोशल, डॉ. रिना राठौर आयुष चिकि., डॉ. पी.शेख, डॉ. दिनेशसिंग, डॉ. महिशा नागर आयुष चिकि. की डयूटी लगाई गई है। आगामी 19 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में डॉ. कृष्णा पवासकले, शिशु रोग, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव नेत्र रोग, डॉ. जी.एस. छाबड़ा दंत रोग, डॉ. अंजली जयसवाल एम.डी. मेडिसिन, डॉ. अनुरूद्ध कौशल, डॉ. आशिषराज मिश्रा, की डयूटी लगाई गई है। आगामी 22 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में डॉ. लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. सुभाष जैन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. आर.रेवारी दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. संतोष श्रीवास्तव एम.डी. मेडिसिन, डॉ. शरद हरणे शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अनिरूद्ध कोशल ई.एन.टी. विशेषज्ञ, डॉ. एच.एल. बोरासिया, प्रा.स्वा.केन्द्र आशापुर में दीपमाला कटारिया स्त्री रोग, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया, विशेषज्ञ, डॉ. परवेज अहमद शेख डॉ. एस.के. चौहान चिकित्सा अधिकारी, डॉ. आशिषराज मिश्रा चिकि.,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगांव में डा.ॅ. सुनिल रोमड़े, डॉ. शांता तिर्की, डॉ. ए.क.े सिंह, डॉ. रोहित हिरवे, डॉ. श्याम भदोरिया, की डयूटी लगाई गई है। सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में डॉ. लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. स्वाति श्रीवास्तव नेत्र रोग , डॉ. अशिष मंडलोई, एम.डी. मेडिसिन, डॉ. शांता किर्ती, डॉ. अनुरूद्ध कौशल, डॉ. जे.एस. छाबड़ा दंत रोग, साुमदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगावंमाखन  डॉ. अनिता माने, डॉ. सुभाष जैन, डॉ. रेवारी, डॉ. प्रदिप दुबे, डॉ. अभिषेक श्रीमाली, डॉ. पारे, की डयूटी लगाई गई है। आगामी  24 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में डॉ. लक्ष्मी डूडवे स्त्री रोग विशेषज्ञ,, डॉ. अशिष मंडलोई, एम.डी. मेडिसिन, डॉ. अनुरूद्ध कौशल, डॉ. जे.एस. छाबड़ा दंत रोग, डॉ. शक्तिसिंह राठौर, डॉ. राकेश खेडे़कर, शिशु रोग सेवायें देगें ।

No comments:

Post a Comment