AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 14 September 2015

मुख्य सचिव ने तहसीलवार फसलों की स्थिति का ब्यौरा मांगा

मुख्य सचिव ने तहसीलवार फसलों की स्थिति का ब्यौरा मांगा
परख वीडियो क्राफेंसिंग मंे कलेक्टर्स व कमिष्नर्स से की चर्चा


खण्डवा 14 सितम्बर, 2015 -   इस मानसून में प्रदेश के 22 जिले में सामान्य से कम वर्षा के फलस्वरूप खरीफ की पैदावार पर पड़ रहे असर की जानकारी के लिए मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने प्रदेश के कमिश्नर्स-कलेक्टर्स से चर्चा की। मुख्य सचिव ने कम वर्षा और  अवर्षा से उत्पन्न स्थिति का विवरण लिया ।  प्रदेश की 364 तहसील में वर्षा एवं फसल की स्थिति की समीक्षा की गई । उन्होंने समस्त कलेक्टर्स को तहसीलवार फसल स्थिति का ब्यौरा संकलित कर भेजने को कहा। कलेक्ट्रेट खण्डवा के एनआईसी वीडियों क्राफेंसिंग कक्ष में आज कलेक्टर डॉ. एम.के.अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ. महेन्द्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत सीईओ श्री अमित तोमर, व अपर कलेक्टर श्री एस.एस.बघेल भी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव ने जिलों में जल उपयोगिता समिति की बैठकें करवाकर जीवन रक्षक सिंचाई व्यवस्था करने, किसानों को फसल बीमा योजना से लाभान्वित करवाने, रबी फसलों के लिए उर्वरकों के भंडारण, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था, बेहतर आकलन के लिए प्रति फसल न्यूनतम छह फसल कटाई प्रयोग अपनाने  और श्रमिकों को जरूरत के मुताबिक काम दिए जाने के संबंध में बातचीत की । प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि ऋणी किसानों को 30 सितंबर तक बीमा योजना का प्रीमियम जमा करवाने की सुविधा है । रबी 2015-16 में कम अवधि की एवं सूखा रोधी फसलों तथा किस्मों को अपनाए जाने पर  भी बल दिया गया  । प्रमुख सचिव कृषि और किसान कल्याण डॉ. राजेश राजौरा ने राज्य में वर्षा, कृषि उत्पादन की स्थिति और भावी रणनीति की जानकारी दी। आयुक्त भू अभिलेख श्री राजीव रंजन, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment