AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 14 September 2015

देशगांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

देशगांव में विधिक जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न


खण्डवा 14 सितम्बर, 2015 -  जिला एवं सत्र न्यायाधीष, अध्यक्ष जिला विविध सेवा प्राधिकरण खण्डवा के निर्देषानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा द्वारा ग्राम पंचायत देषगांव के पंचायत भवन मंे विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव व न्यायाधीष श्री हेमन्त कुमार यादव ने कहा कि समाज में शांति व सुव्यवस्था बनाने के लिए हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम सभी कानूनों का सम्मान करें, कानून की दृष्टि में सभी व्यक्ति समान है, और कानून सभी का बिना किसी भेजभाव के संरक्षण करता है, धर्म, जाति, लिंग जन्म स्थान, निवास स्थान, व व्यापार, व्यवसाय के विभेद का प्रतिषेध करता है। कोई व्यक्ति केवल इस कारण से न्याय प्राप्त करने से वंचित ना रहें कि वह निर्धन, अषिक्षित, महिला एवं बालक है, या प्राकृतिक प्रकोप से पीडि़त है, या शारीरिक व मानसिक रूप से अषक्त है, आदि कारणों से न्यायालय में अपना वाद प्रस्तुत करना चाहता है या उसके विरूद्ध विचारणीय किसी मामलें में प्रतिरक्षा करना है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा योग्य व सक्षम वकीलों की पैनल द्वारा निःषुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करायी जाती है। 
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री वीरेन्द्र खरे द्वारा लोक अदालत व मध्यस्थता योजना के महत्व व लाभ की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ - साथ उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, मोटर व्हीकल एक्ट, प्रथम सूचना रिपोर्ट का महत्व ना लिखने पर की जाने वाली कार्यवाही वा कैसे न्यायालय में प्रायवेट इस्तगासा पेष की जाती है, आदि संबंध में जानकारियों उपलब्ध करायी। उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच एवं सचिव तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment