AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 21 September 2015

आराध्य रिफाइंड वेजीटेबल फेट का नमूना पाया गया अमानक

आराध्य रिफाइंड वेजीटेबल फेट का नमूना पाया गया अमानक

खण्डवा 21 सितम्बर,2015 - खाद्य एवं औषधि प्रषासन ने 11 अगस्त 2015 को मेसर्स न्यू डायमंड ट्रांसपोर्ट सर्विस, सरस्वती स्कूल के सामने कल्लनंगज खण्डवा से आराध्य रिफाइंड वेजीटेबल फेट के 15 किलोग्राम के 15 सील्ड टीन नियमानुसार जब्त कर उक्त खाद्य पदार्थ आराध्य रिफाइंड वेजीटेबल फेट का नमूना लेकर जॉंच हेतु भेजा गया था, जो कि खाद्य विष्लेषक राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगषाला भोपाल की जांच रिपोर्ट के अनुसार अवमानक पाया गया है। इस संबंध में मेसर्स न्यू डायमंड ट्रांसपोर्ट सर्विस, सरस्वती स्कूल के सामने कल्लनंगज खण्डवा, मेसर्स साधना ट्रेडिग हरीगंज खण्डवा एवं मेसर्स कृति फूडस, ग्राम गुजरी तह. धरमपुरी जिला धार को नोटिस भेजे गए है, विवेचना उपरांत प्रकरण सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment